scriptroad accident में इंस्पेक्टर की दुखद मौत, गमगीन हुआ पुलिस महकमा, देखें वीडियो | horrific accident: Inspector's tragic death in jabalpur | Patrika News

road accident में इंस्पेक्टर की दुखद मौत, गमगीन हुआ पुलिस महकमा, देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Mar 06, 2018 12:58:59 pm

Submitted by:

deepak deewan

– अचानक सामने आ गए कुत्ते को बचाने के फेर में हुआ था वाहन हादसा

Inspector's tragic death

Inspector’s tragic death

जबलपुर। जबलपुर पुलिस के एक इंस्पेक्टर की दुखद मौत हो गई है। इंस्पेक्टर सड़क हादसे में बुरी तरह घायल हो गए थे। दुर्घटना में उनके सिर पर गहरी चोट आई थी। देर रात हुई इस वाहन दुर्घटना के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में वे रातभर जिंदगी के लिए संघर्ष करते रहे पर सुबह-सुबह उनकी सांसें आखिरकार थम गईं। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से महकमा में हर कोई गमगीन हो गया है।
हादसे में सिर में आई गंभीर चोट 
इंस्पेक्टर अनिल कुमार सरीन जबलपुर पुलिस में कई सालों से कार्यरत थे। वे पुलिस लाइन में रहते थे। सोमवार की रात वे हादसे के शिकार हो गए। वे रात को मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। उसी समय पीएसएम कॉलेज के सामने उनकी मोटरसाइकिल के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया। इंस्पेक्टर सरीन की बाइक कुत्ते से जा टकराई जिससे असंतुलित होकर वे गिर पड़े।
ब्रेन में कई जगह खून जमा

हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर ही खूब खून बहने लगा था। जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली उन्हें तुरंत 108 एंबुलेंस से ले जाकर पुल नंबर 1 के पास स्थित सिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनका उपचार भी तुरंत शुरु किया गया। सीटी स्कैन में ब्रेन में कई जगह खून जमा हुआ पाया गया। इलाज कर रहे डॉक्टर्स ने बताया कि उनकी हालत ऐसी नहीं है कि आपरेशन किया जा सके। ऐसे में इंस्पेक्टर सरीन को वेंटिलेटर पर रखा गया।
उनकी स्थिति बहुत ही नाजुक थी और रातभर के उपचार के बाद सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। इंस्पेक्टर अनिल कुमार सरीन 58 साल के थे। उनकी मौत की खबर सुनकर पुलिसकर्मी गमगीन हो गए। पुलिस लाइन स्थित उनके आवास पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी एकत्रित हुए जहां उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो