scriptपांच हजार परिवारों के आशियाने का सपना अधूरा, इस बारिश झोपड़ी में काटनी पड़ेगी जिंदगी | House dreams incomplete | Patrika News

पांच हजार परिवारों के आशियाने का सपना अधूरा, इस बारिश झोपड़ी में काटनी पड़ेगी जिंदगी

locationजबलपुरPublished: Jul 04, 2018 07:24:08 pm

Submitted by:

deepankar roy

प्रदेश में पीएम आवास लेने में जिला रहा अव्वल, बनाने में फिसड्डी

House dreams incomplete

House dreams incomplete

 

कटनी । जिले के पांच हजार से ज्यादा गरीब परिवारों को इस बारिश का सीजन कच्चे मकान, झुग्गी-झोपड़ी व बगैर छत के गुजारनी पड़ सकती है! वहीं सुंदर आशियाने का सपना भी अधूरा रह गया है। इसकी मुख्य वजह है प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण पूरा न हो पाना है। जिले के 5 हजार 219 हितग्राही ऐसे हैं जिनके मकान पूरे नहीं हो पाए हैं। जबकि इन्हें जून माह के अंत तक पूरा हो जाना था। वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में 26 हजार 888 गरीबों को आवास मुहैया कराने का टारगेट सरकार ने तय किया था। सरकार के इस टारगेट के मुताबिक जिला पंचायत व जिम्मेदारों ने आवासों का निर्माण पूरा नहीं कराया है। जून माह तक जिले में मात्र 18 हजार 976 आवास ही बन पाए हैं। अभी तक मात्र 70.6 फीसदी ही काम हुआ है। जिले के बड़वारा, बहोरीबंद व ढीमरखेड़ा में सबसे ज्यादा आवास अधूरे हैं।

सबसे ज्यादा मिले हैं आवास
केंद्र सरकार की मंशा है कि 2021 तक हर गरीब व जरुरतमंद के आशियाने का सपना पूरा किया जाए। प्रदेश के 51 जिलों में से कटनी जिले में सबसे ज्यादा पीएम आवास स्वीकृत हुए हैं। लेकिन इन अवासों को कंपलीट करने में जिला 70.6 फीसदी के साथ 46वें पायदान पर है। जबकि दतिया, ग्वालियर और भिंड टॉप 3 में जगह बनाए हुए हैं। जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा विशेष ध्यान न दिए जाने और मैदानी अमले की लापरवाही के कारण आवास निर्माण में जिला लगातार पिछड़ता जा रहा है।

पिछडऩे का ये तर्क दे रहे अधिकारी
समय पर पीएम आवास न बनने के पीछे जिला पंचायत विभाग के जिम्मेदार अधिकारी तरह-तरह के तर्क दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि जून माह में रोजगार सहायकों की हड़ताल के काम विशेष काम प्रभावित हुआ है। वहीं जियो टैग के कारण भी समस्या आ रही है। कुछ हितग्राही राशि लेने के बाद भी आवास नहीं बना रहे हैं। ऐसे 500 के लगभग हितग्राही पहुंच गए हैं जो डिफाल्टर की श्रेणी में हैं। वहीं समय पर बैंकों से किश्त न मिल पाना भी वजह बताई जा रही है।

यह है ब्लॉकवार निर्माण की स्थिति
ब्लॉक टारगेट कंपलीट अधूरे
बड़वारा 5118 3353 1765
बहोरीबंद 5007 3629 1378
ढीमरखेड़ा 6415 4392 2023
कटनी 3323 2597 726
रीठी 3527 2852 675
विगढ़ 3089 2406 683

इनका कहना है
रोजगार सहायकों की हड़ताल और जियो टैग की समस्या के कारण काम में देरी हुई है। कुछ ग्राम पंचायतों में हितग्राही ध्यान नहीं दे रहे थे। काम तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही टारगेट को पूरा किया जाएगा।
मृगेंद्र सिंह, प्रधानमंत्री आवास योजना प्रभारी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो