जबलपुर

Beauty Tips : घर बैठे ऐसे करें सेलेब्रिटीज जैसा मेकअप, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

मेकअप : खास मौकों पर अपनाएं कंटूरिंग, हाईलाइटर्स और फाउंडेशन से आपका चेहरा दिखेगा पतला

जबलपुरApr 25, 2019 / 05:29 pm

abhishek dixit

beauty tips,summer season,beauty tips in hindi,beauty tips for glowing skin,water problem in summer season,in Summer Season,tips for summer season,the tips,Cucumbers,

जबलपुर. आप यदि अपने चेहरे को पतला दिखाना चाहती हैं, तो हाइलाइटर्स, ब्रॉन्जर्स और फाउंडेशन की मदद ले सकती हैं। इनके जरिए कंटूरिंग की जा सकती है। कंटूरिंग का साधारण अर्थ है, मेकअप से चेहरे पर विशेष आकार और कव्र्ज बनाना।

आइए, जानते हैं इसकी तकनीक-
– सबसे पहले सही बेस के साथ इसकी शुरुआत करें। इसके लिए आपको अपनी स्किन टोन का फाउंडेशन लेना होगा।
– इसके बाद आपको कंटूरिंग ब्रश, कंटूरिंग पाउडर या क्रीम की जरूरत होगी। स्किन टोन से दो या तीन शेड डार्क फाउंडेशन भी इसके लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
– आपका ब्रॉन्ज मैट होना चाहिए। ऐसे ब्रॉन्ज का इस्तेमाल करें जो आपकी त्वचा से दो शेड डार्क हो।
– फाउंडेशन के साथ थोड़ा-सा हाईलाइटर भी लगाएं क्योंकि इससे आपकी त्वचा पर चमक आएगी।
– चीक्स और चिन की कंटूरिंग के लिए एंगल्ड ब्रश का इस्तेमाल करें।

Read Also : समर सीजन में ट्रेंड कर रहा मोनोक्रोमैटिक लुक, गर्ल्स को आ रहा काफी रास

सेलेब्रिटीज इंस्पायर्ड ड्रेसेज की भी डिमांड
फैशन रिवोल्यूशन के चलते अब शहर में लोगों के बीच सेलेब्रिटीज इंस्पायर्ड कलेक्शन की डिमांड भी देखी जाती है। मॉडल अश्विनी चंदर कहती हैं कि ऐसे कलेक्शन के लिए पहले लोगों को ऑनलाइन शॉपिंग और मेट्रोज सिटी की उड़ान भरनी पड़ती थी, लेकिन अब शहर के ब्रांडेड आउटलेट्स में बॉलीवुड के साथ टीवी एक्ट्रेस और दूसरे सेलेब्रिटीज स्टार्स के कलेक्शन भी आसानी से अवेलेबल हो रहे हैं।

सिटी फैशन में इस तरह आया बदलाव
1. ड्रेसेस
– शहर में ओपन हुए कई ब्रांडेड शोरूम्स
– ऑनलाइन शॉपिंग की हुई बढ़त ठ्ठ सिटी में अवेलेबल नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांडड

2. मेकअप
– एचडी मेकअप से खूबसूरत हो रही दुल्हन
– सिटी मेकअप आर्टिस्ट दे रहे
– एक्ट्रेस लुक मेकअप
– इंटरनेशनल मेकअप किट्स सिटी में अवेलेबल
3. नेल आर्ट
– मल्टीकलर के साथ स्टोन एंड पर्ल का यूज
– नेल पियरिंग का ट्रेंड भी
– हर दिन नेल आर्ट के लिए स्पेशल किट्स

4. लुक
– हेयर स्ट्रेटनिंग का ट्रेंड
– हाइलाइटिंग एंड एक्सटेंशन क्रेजी हुई गल्र्स
– स्किन ब्राइटनिंग ट्रीटमेंट
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.