भूगर्भीय जल का जमकर दोहन, वर्षा जल सहेजने के लिए जमीनी स्तर पर ठोस प्रयास नहीं

राशि जमा कराने का प्रावधान
निगम सीमा में नए भवन निर्माण के समय नक्शा स्वीकृति के दौरान निर्माता को क्षेत्रफल के अनुपात में जल संवर्धन मद की राशि जमा कराना होती है। जल संवर्धन इकाई विकसित कर लिए जाने पर राशि वापस करने का प्रावधान है। लोग भवन निर्माण के दौरान इस मद की राशि निगम के खाते में जमा करा देते हैं, लेकिन वे जल संवर्धन इकाई विकसित नहीं करते।
चौहानी में विकसित की इकाई
चौहानी मुक्तिधाम के समीप निगम प्रशासन ने स्मार्ट सिटी के तहत दो साल पहले जल संवर्धन इकाई विकसित की थी। जिससे बरसात के दिनों में पहाड़ी का पानी भूगर्भ में पहुंचाया जा सके।
शहर में तेजी से भूजल स्तर कम हुआ है ऐसे में भू जल संवर्धन की बड़ी आवश्यकता है इसके लिए जल्दी प्रयास शुरू करेंगे। भवन निर्माण के दौरान लोग जल संवर्धन इकाई विकसित करें इसके लिए उन्हें जागरूक करने के कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे।
- कमलेश श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री, नगर निगम