scriptसमर सीजन में बढ़ा आइसक्रीम का क्रेज, यहां मिलती है सबसे टेस्टी आइसक्रीम | ice cream recipe at home without ice cream maker | Patrika News

समर सीजन में बढ़ा आइसक्रीम का क्रेज, यहां मिलती है सबसे टेस्टी आइसक्रीम

locationजबलपुरPublished: May 19, 2019 10:49:48 pm

Submitted by:

abhishek dixit

इनोवेशन के साथ टेस्ट बढ़ा रही होममेड आइसक्रीम

ice cream,Lizard in ice cream,contaminated ice cream,Dirt formed into your ice cream,maxwell catch while eating ice cream,Ice cream stolen,banana ice cream,non-standard ice cream,ice cream is harmful to health,

ice cream,Lizard in ice cream,contaminated ice cream,Dirt formed into your ice cream,maxwell catch while eating ice cream,Ice cream stolen,banana ice cream,non-standard ice cream,ice cream is harmful to health,

जबलपुर. गर्मियों में अगर किसी चीज की सबसे ज्यादा डिमांड होती है, तो वह है आइसक्रीम। बच्चों से लेकर बड़ों तक को यह हर ओकेजन में पसंद आती है। इस बीच कई आइसक्रीम के इतने क्रेजी होते हैं कि उन्हें हर दिन इसका टेस्ट लेना पसंद आता है। ऐसे में घरों में डेली आइसक्रीम मंगवाने की बजाय अब सिटी लेडीज होम मैड आइसक्रीम के कॉन्सेप्ट पर फोकस कर रही हैं। उनका कहना है कि बाजार में मिलने वाली मिलावटी आइसक्रीम के बेहतर घर में तैयार की हुई आइसक्रीम होती है, जो टेस्ट के साथ हेल्थ के लिए भी बेस्ट है।

घरों में आइसक्रीम सिर्फ बच्चों को ही नहीं, बल्कि बड़े और बुजुर्गों को भी पसंद आती है। ऐसे में इनकी डिमांड को ध्यान में रखते हुए सिटी लेडीज शुगर फ्री आइसक्रीम भी बना रही हैं, जो लो कैलोरी होने के साथ हेल्थ के लिए भी बेस्ट है। उनका कहना है कि बाजार में मिलने वाली शुगर फ्री आइसक्रीम में फिर भी कुछ हर तक हार्मफुल कलर और एसेंस मिले होते हैं, जो कि शुगर पेशंट के लिए ठीक नहीं होते।

मिल रहे डिफरेंट टेस्ट
गर्मी के दिनों में बच्चे रोज की आइसक्रीम की डिमांड करते हैं। ऐसे में बच्चों के लिए रोजाना होममेड आइसक्रीम देना ही बेस्ट होता है, ताकि बच्चों को डिफरेंट टेस्ट भी मिले और वह बीमार भी न हों। नेचुरल एसेंस और कलर का यूज बाजार में मिलने वाली आइसक्रीम से बेस्ट होता है।

मैंगो-लेमन आइसक्रीम
सिटी लेडीज का कहना है कि बाजार मे मिलने वाली आइसक्रीम के बजाय वे घर पर ही इनोवेशन करते हुए मैंगो, ऑरेंज, कच्ची कैरी, लेमन और मिंट आइसक्रीम बना रही हैं। यह बच्चों को नेचुरल फ्लेवर्स देने के साथ अच्छी भी लगती है। इसके साथ ही कोकोनट, वाटर मेलन, पपाया, पाइनेप्पल और ग्रेप्स को मिक्स करके भी आइसक्रीम तैयार की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो