scriptweather forecast: मप्र में निसर्ग तूफान का असर, भारी बारिश की चेतावनी | imd forecast: heavy rainfall alert in mp, nisarga cyclone effect | Patrika News

weather forecast: मप्र में निसर्ग तूफान का असर, भारी बारिश की चेतावनी

locationजबलपुरPublished: Jun 04, 2020 02:53:37 pm

Submitted by:

Lalit kostha

weather forecast: मप्र में निसर्ग तूफान का असर, भारी बारिश की चेतावनी

 Weather Alert Rajasthan  : अगले  तीन दिन प्रदेश के 12 जिलों में अतिवर्षा की चेतावनी

Weather Alert Rajasthan : अगले तीन दिन प्रदेश के 12 जिलों में अतिवर्षा की चेतावनी

जबलपुर। मध्य पूर्व अरब सागर में बने तूफान निसर्ग के मुम्बई में टकराने के बाद शहर में काले बादल छा गए। दो दिनों से धूप नहीं निकलने से गर्मी का अहसास नहीं हो रहा है। अरब सागर की ओर से आ रही नमी भरी हवा से भी बादल बन रहे है। इससे शहर के कुछ हिस्सों में सुबह और शाम को कुछ देर के लिए बूंदाबांदी हुई। रात को बारिश भी हुई। इससे हल्की उमस का अहसास हुआ। लेकिन, बादलों की मौजूदगी से तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जबलपुर, नरसिंहपुर, भोपाल, इंदौर में अगले चौबीस घंटे में बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज आंधी से परेशानी हो सकती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो