scriptगजब हैं इस शहर में चोर, गैस कटर लेकर जाते हैं चोरी करने | In this city there are thieves, gas cutters carry theft | Patrika News

गजब हैं इस शहर में चोर, गैस कटर लेकर जाते हैं चोरी करने

locationजबलपुरPublished: Mar 15, 2019 09:30:03 am

Submitted by:

santosh singh

शहर में उपरैनगंज में दरवाजे का कुंदा काटकर तो खमरिया व संजीवनी नगर में ताला तोडकऱ चोरी

chori

chori

जबलपुर. इस शहर में गजब के चोर हैं। वे गैस कटर लेकर चोरी करने जाते हैं। एक तरफ शहर में चोरी की बढ़ती वारदातों पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है और अब वे चोरी के नए-नए पैंतरे आजमा कर उनकी सिरदर्दी और बढ़ा रहे हैं। चोरों के इस तरीके ने लोगों की रातों की नींद गायब कर रखी है। चोर अब खटपट की आवाज न हो, इसके लिए कुंदा तोडऩे में गैस कटर का प्रयोग कर रहे हैं। कोतवाली थानांतर्गत उपरैनगंज दीक्षितपुरा में चोरों ने इसी स्टाइल में एक घर से नकदी और जेवर समेट ले गए। वहीं खमरिया और संजीवनी नगर में चोर ताला तोडकऱ जेवर समेट ले गए। 11 को गया था पाटन पुलिस के अनुसार उपरैनगंज दीक्षितपुरा निवासी हिमांशु पटेल 11 मार्च को घर में ताला लगाकर पाटन स्थित पैतृक गांव चला गया था। वहां से बुधवार की रात को लौटा तो दरवाजे का कुंदा टूटा हुआ था। उस पर गैस कटर के निशान थे। चोर अंदर अलमारी का लॉक तोडकऱ उसमें रखे आठ हजार रुपए नकद, चांदी के तीन लौंग, चांदी की दो जोड़े पायल, दो बिछिया, तीन चूड़ी चुरा ले गए। परिजन सोते रहे, चोरों ने खंगाला घर खमरिया थानांतर्गत सेंट्रल बैंक पिपरिया में परिजन सोते रहे और चोर घर खंगाल ले गए। शुभम धुर्वे ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे घर के सभी लोग सो गए थे। उसकी बहन रात 12 बजे तक पढ़ाई करती रही। इसके बाद वह भी सो गयी। रात दो से तीन बजे के बीच उसकी बड़ी बहन की नींद टूटी तो देखा कि मुख्य दरवाजे सहित अंदर कमरों के दरवाजे खुले थे। मुख्य दरवाजे का कुंदा टूटा था। घर की दो पेटी गायब मिली। पेटी में सोने की एक पांचाली, एक जोड़ झुमकी, कनछड़ी, चांदी की एक जोड़ पायल, पांच खुसना, नकदी और शासकीय दस्तावेज रखे थे। ताला तोडकऱ समेट ले गए सोने-चांदी के जेवर संजीवनी नगर थानांतर्गत धनवंतरी नगर में चोर एक मकान का ताला तोडकऱ सोने-चांदी के जेवर समेट ले गए। पुलिस के अनुसार मदन कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि 10 मार्च को 11.30 बजे वह घर में ताला लगाकर बड़ौदा चला गया था। वहां से गुरुवार को लौटा, तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। अंदर अलमारी भी टूटी थी। चोर अलमारी से मंगलसूत्र, चार कंगन, चांदी की दस जोड़ पायल, 20 बिछिया, चांदी के बर्तन, थाली, लोटा, चम्मच, 21 सिक्के और मोबाइल गायब थे। बाइक से 50 हजार के सिगरेट चोरी पनागर थाने में सुभाषनगर निवासी जदगीश तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह स्टार ट्रेडिंग सिगरेट एजेंसी में सेल्समैन है। क्षेत्र में दुकानों में जाकर सिगरेट की सप्लाई करता है। गुरुवार दोपहर पौने दो बजे बस स्टैंड में विनोद पटेल की दुकान पर पहुंचा था। उसी समय कोई बाइक से दो थैले चुरा ले गया। चोरी गए सिगरेट की कीमत 50 हजार है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो