scriptओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने की बढ़ सकती है तिथि | increase the date for conducting the exam | Patrika News

ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराने की बढ़ सकती है तिथि

locationजबलपुरPublished: Apr 05, 2021 08:15:09 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर में कोरोना संक्रमण बढऩे से पशोपेश में शिक्षा विभाग
 

Open Book Examination

Open Book Examination

 

ये है स्थिति
– 195 शासकीय स्कूल हैं जिले में
– 32 हजार छात्र होंगे शामिल
– 23 हजार छात्र 9वीं में
– 09 हजार विद्यार्थी 11वीं कक्षा में

जबलपुर। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने जबलपुर में भी स्कूल शिक्षा विभाग की परेशानी बढ़ा दी है। 12 अप्रैल से शुरू हो रही 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के सम्बंध में स्थिति स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। इससे शिक्षकों और छात्रों के साथ अभिभावक भी आशंकित हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मानें तो स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा कराने के इंतजाम नहीं हैं। विद्यार्थियों के पास भी ऑनलाइन परीक्षा की व्यवस्थाएं नहीं है। ऐसी स्थिति में कॉलेजों की तर्ज पर ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा कराना एकमात्र विकल्प है।

इसके लिए परीक्षा की तिथि भी बढ़ाई जा सकती है। स्कूल शिक्षा विभाग एक माह पहले ही 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं के लिए समय सारिणी जारी कर चुका है। ऑफलाइन परीक्षा के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कमरों के साथ अन्य तैयारियां भी कर ली गई हैं। उधर, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 15 अप्रेल तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। स्कूल शिक्षा के एडीपीसी अजय दुबे ने बताया कि 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षाओं के सम्बंध में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए विभागीय स्तर पर नए सिरे से परीक्षा कराने की योजना पर विचार कर रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो