जबलपुरPublished: Jun 29, 2023 12:09:45 pm
Lalit kostha
#IncubationCenter : 150 स्टार्टअप के प्लेटफॉर्म पर संकट, युवाओं का बढे़गा पलायन
जबलपुर. शहर के स्टार्टअप को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले स्मार्ट सिटी के इंक्यूबेशन सेंटर का ऑपरेशन मैनेजमेंट टेंडर जुलाई में समाप्त हो रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार यदि इसका संचालन आगे जारी नहीं रहा या कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हुई तो 150 स्टार्टअप के समक्ष प्लेटफॉर्म का संकट आ जाएगा। युवा दूसरे शहरों का रुख कर सकते हैं।