scriptindian army- बॉर्डर पर शांति के बीच इस फैक्ट्री में बढ़ाया गया सेना जहाज के इंजन और टैंक का काम | indian army- engine of the ships engine and tank extended in this factory | Patrika News

indian army- बॉर्डर पर शांति के बीच इस फैक्ट्री में बढ़ाया गया सेना जहाज के इंजन और टैंक का काम

locationजबलपुरPublished: Sep 07, 2017 07:46:00 pm

Submitted by:

Premshankar Tiwari

वीएफजे में होती है ओवरहालिंग, फैक्ट्री में वर्ष 2011 को आया यूटीडी इंजन का प्रोजेक्ट

defence minister,Indian army,defence miniter,Ministry of Defence,India defence,defence ministe,defence cooperation,Defence Day,Indian Army world record motorcycle riding,indian army news,defence personnel,Surgical Stike Indian Army,minsitry of defence,defence force,defence deals,Indian Army latest news,defence firms,defence production,defence reforms,VFJ,OFK jabalpur,defence minister of india,ofk,GCF,VFJ jabalpur,jabalpur GCF,symbol allotment in vfj in jabalpur,GCF jabalpur,vfj jabalpur mp,from vehicles in vfj,in defence orgation,VFJ area,VFJ truck,Jabalpur News headlines from Madhya Pradesh Patrika.  vfj hospital,gif,jabalpur defence factory,vfj administration,Curruption in VFJ,indian army use VFJ vehicles,today horrible incident in VFJ fectory,sequrity in defence factory,defence factory ,defence factory in jabalpur ,gif jabalpur

indian army- engine of the ships engine and tank extended in this factory

जबलपुर। डोकलाम पर गतिरोध समाप्त होने के बाद चीन और भारत की सीमा पर अभी शांति है। लेकिन चीन और पाकिस्तान के साथ हमेशा से रहे नरम-गरम तेवरों के चलते भविष्य की आवश्यकताओं पर काम शुरू हो गया है। जबलपुर स्थित वीकल फैक्ट्री में सेना के जहाज के इंजन और टैंक का काम बढ़ाने की कवायद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार नॉन कोर ग्रुप में मुख्य उत्पाद शामिल किए जाने के बाद वीकल फैक्ट्री (वीएफजे) प्रबंधन नए उत्पाद की योजना में जुट गया है। मौजूदा काम भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। इसमें एक काम सेना के जहाजों में लगने वाले यूटीडी इंजन की ओवरहालिंग का है।
छोटे उत्पादों को शामिल करने की तैयारी
सुरक्षा संस्थान में ओवरहालिंग के इस कार्य को मुख्य उत्पादों की श्रेणी में शामिल करने पर भी विचार चल रहा है। इससे काम की कमी बहुत हद तक दूर हो सकेगी। सूत्रों के अनुसार माइन प्रोटेक्टेड वीकल के अलावा अब छोटे उत्पादनों को भी शामिल किया जा रहा है।
निजी फर्म की एंट्री से छिना काम
सुरक्षा संस्थानों द्वारा बनाए जाने वाले सेना के कई विशेष वाहनों का निर्माण अब निजी फर्म करेंगी। इसके चलते आगामी वित्तीय वर्ष से एलपीटीए, स्टालियन और वाटर बाउजर वाहन का काम मिलने की संभावना खत्म हो गई है। ऐसे में वीएफजे में काम की कमी होने का अंदेशा है।
100 इंजन का काम, 12 तैयार
यूटीडी इंजन का प्रोजेक्ट फैक्ट्री में वर्ष 2011-12 में आया। वर्तमान में करीब 100 इंजन का काम है। करीब १२ तैयार हो चुके हैं। इसे 200 तक करने पर विचार किया जा रहा है।
अवार्डी में होती है टेस्ंिटग
टेस्टिंग की प्रक्रिया जिसे मशीनिंग कहते हैं, वह इंजन फैक्ट्री आवाडी में होती है। करीब तीन साल पहले स्थापित दो टेस्टिंग सेल में इंजन की चैकिंग होती है। अब मशीनिंग भी यहीं हो सके, इसके लिए योजना बनाई जा रही है।
यूटीडी इंजन काम बढ़ाने पर विचार
वीएफजे में जनसंपर्क अधिकारी पचनंदा बीवी के अनुसार फैक्ट्री में नए उत्पाद बनाने को लेकर गंभीरता से विचार चल रहा है। इस दिशा में आयुध निर्माणी बोर्ड में भी बैठकें हो रही हैं। यूटीडी इंजन काम भी बेहतर ढंग से चल रहा है। इसे बढ़ाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो