scriptTrains Cancel : ट्रेन से यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, कई ट्रेनें अचानक हुईं रद्द, कई के बदले रूट | Indian railway cancelled many trains before holi festival | Patrika News

Trains Cancel : ट्रेन से यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, कई ट्रेनें अचानक हुईं रद्द, कई के बदले रूट

locationजबलपुरPublished: Feb 17, 2020 12:47:05 am

Submitted by:

abhishek dixit

Indian Railway : ट्रेन से यात्रा करने से पहले पढ़ लें ये खबर, कई ट्रेनें अचानक हुईं रद्द, कई के बदले रूट

train running from Jabalpur will be canceled for six days

train running from Jabalpur will be canceled for six days

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन से भोपाल और इंदौर को जोडऩे वाली ट्रेनों के एकाएक रद्द होने से रविवार को यात्री परेशान हो गए। अधिकतर यात्रियों को तो रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इस बारे में पता चला। वहीं कुछ यात्रियों को ट्रेनों के डायवर्सन की जानकारी तो मिली, लेकिन वह इतनी देर से मिली कि वे कटनी तक पहुंच ही नही सके। शाम के वक्त इस रूट से आने वाले यात्रियों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ये है कारण
इटारसी जबलपुर रेल खंड में सोनतलाई और बागरातवा रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। इसके चलते नॉन इंटरलॉकिंग किया गया और दस ट्रेनों को रविवार और सोमवार के लिए रद्द कर दिया गया। रविवार को आठ ऐसी ट्रेनों को जबलपुर से इटारसी के बीच ठहराव दिया गया, ऐसा सोमवार को भी होगा।

ये ट्रेनें सोमवार को भी रहेंगी रद्द
22187 हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी
22188 अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी
12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस
12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस
11273 इटारसी-कटनी एक्सप्रेस
11274 कटनी-इटारसी एक्सप्रेस
51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर
51603 बीना-कटनी पैसेंजर
51604 कटनी-बीना पैसेंजर
51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर

ये ट्रेनें नहीं आई जबलपुर
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
11464 जबलपुर-सेामनाथ एक्सप्रेस
11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस

ये ट्रेन आज भी डायवर्ट
22192 जबलपुर-ओवरनाइट इंदौर

कई ट्रेनें हुईं लेट
इटारसी से जबलपुर आने और यहां से इटारसी जाने वाली ट्रेनें भी लेट थीं। दो दर्जन से अधिक ट्रेनें तीन घंटा देरी तक से चलीं। हालांकि अच्छी बात यह हुई कि कुछ ट्रेनों को जबलपुर से इटारसी तक प्रत्येक स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया गया। इससे इन स्टेशनों से जबलपुर आने-जाने वालों को ट्रेन तो मिल गई, लेकिन उक्त ट्रेनों में बहुत भीड़ थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो