scriptजबलपुर में घोर लापरवाही: अहमदाबाद से इंदौर होते हुए दवाइयां लेकर शहर पहुंचा ट्रक, रास्ते में कहीं नहीं हुई जांच, मचा हड़कंप | indore ahmedabad truck drivers comes to jabalpur, horrific negligence | Patrika News

जबलपुर में घोर लापरवाही: अहमदाबाद से इंदौर होते हुए दवाइयां लेकर शहर पहुंचा ट्रक, रास्ते में कहीं नहीं हुई जांच, मचा हड़कंप

locationजबलपुरPublished: Apr 09, 2020 11:20:06 am

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर में घोर लापरवाही: अहमदाबाद से इंदौर होते हुए दवाइयां लेकर शहर पहुंचा ट्रक, रास्ते में कहीं नहीं हुई जांच, मचा हडक़ंप
 

indore ahmedabad truck drivers comes to jabalpur, horrific negligence

indore ahmedabad truck drivers comes to jabalpur, horrific negligence

जबलपुर/ अत्यावश्यक सामग्री लेकर शहर आ रहे वाहनों के चालक-परिचालक की जांच नहीं होने से एक बार फिर कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इस मामले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई। अहमदाबाद से इंदौर होते हुए दवाइयां लेकर एक ट्रक बुधवार को शहर पहुंचा। करीब 900 किमी लम्बे रास्ते में ट्रक के चालक-सहायक की कहीं भी स्वास्थ्य जांच नहीं हुई। शहर में प्रवेश से पहले ट्रक को माढ़ोताल चेक पोस्ट पर रोका गया। पुलिस कर्मियों ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी। करीब छह घंटे ट्रक चेकपोसट पर रुका रहा। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई डॉक्टर चालक एवं सहायक के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए नहीं पहुंचा।

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही: माढ़ोताल चेकपोस्ट पर छह घंटे रुका वाहन, नहीं पहुंचे डॉक्टर

 

indore ahmedabad truck drivers comes to jabalpur, horrific negligence

राइट टाउन पहुुंचने पर मचा हल्ला-
राइट टाउन स्थित एक दवा कारोबारी के यहां बुधवार को दो ट्रकों से दवाइयां उतारी जा रही थीं। आसपास के लोगों को ट्रक के इंदौर से आने की जानकारी मिली तो मदन महल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पूछताछ की तो लखनऊ और अहमदाबाद से दो ट्रकों में दवाइयां आने की जानकारी मिली। ट्रक चालकों ने बताया कि रास्ते में कहीं भी उनके स्वास्थ्य की जांच नहीं हुई। मदन महल थाना प्रभारी संदीप अचायी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

संक्रमित क्षेत्र से आने के बावजूद अनदेखी-
इंदौर और लखनऊ में बड़ी संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बावजूद संक्रमित क्षेत्रों से आने वाले ट्रकों के चालक व अन्य स्टाफ की जांच नहीं होने से संक्रमण के रोकथाम की प्रक्रिया संदिग्ध हो गई है। अत्यावश्यक सेवा से जुड़े ट्रक के चालक जांच के लिए रोके जाने पर पास दिखाते हैं। पास को देखते ही ट्रकों को प्रवेश और गुजरने की अनुमति दे दी जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो