scriptIndustry Department's land, Central Business District | उद्योग विभाग की जमीन पर अस्तपाल, अब बनेगा कंपोजिट भवन | Patrika News

उद्योग विभाग की जमीन पर अस्तपाल, अब बनेगा कंपोजिट भवन

locationजबलपुरPublished: May 18, 2023 12:27:06 am

Submitted by:

gyani rajak

उपयोग नहीं किए जाने से जिला प्रशासन ने वापिस लिया बड़ा हिस्सा

photo_2023-05-16_17-58-18.jpg
माढ़ोताल में उद्योग विभाग की बेशकीमती जमीन

जबलपुर .शहर के माढ़ोताल में उद्योग विभाग की बेशकीमती जमीन दूसरे विभागों को आवंटित की जा रही है। यहां जबलपुर-सिंगरौली औद्योगिक गलियारे के लिए सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रक्ट (सीबीडी) से जुडे़ भवनों को बनाने का दावा किया गया था। विभाग का केवल एग्जीबिशन सेंटर बना है। बची भूमि से कुछ भाग स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को दे दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.