जबलपुरPublished: May 18, 2023 12:27:06 am
gyani rajak
उपयोग नहीं किए जाने से जिला प्रशासन ने वापिस लिया बड़ा हिस्सा
जबलपुर .शहर के माढ़ोताल में उद्योग विभाग की बेशकीमती जमीन दूसरे विभागों को आवंटित की जा रही है। यहां जबलपुर-सिंगरौली औद्योगिक गलियारे के लिए सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रक्ट (सीबीडी) से जुडे़ भवनों को बनाने का दावा किया गया था। विभाग का केवल एग्जीबिशन सेंटर बना है। बची भूमि से कुछ भाग स्वास्थ्य और महिला एवं बाल विकास विभाग को दे दिया गया है।