जबलपुर

मासूमों को न्याय दिलाने हाईकोर्ट बना दुराचारियों का काल

मासूमों को न्याय दिलाने हाईकोर्ट बना दुराचारियों का काल

जबलपुरSep 20, 2018 / 11:40 am

Lalit kostha

Suicide by swinging on the trap in bhilwara

जबलपुर। रेप की वारदातों पर सख्ती दिखाते हुए जिला अदालतों में इनकी सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाए हैं। जो तेजी से इन प्रकरणों का निपटारा कर रही हैं। दुष्कर्म, हत्या के मामलों में आरोपितों को सुनाई गई फांसी की सजा पर विचार के लिए मप्र हाईकोर्ट भी फास्ट ट्रैक कोर्ट की तर्ज पर ही काम कर रही है। प्रदेश भर की जिला अदालतों द्वारा 2018 में अब तक रेपिस्ट-हत्यारों को दी गई फांसी की सजा के दस प्रकरण हाईकोर्ट के समक्ष पुष्टि के लिए भेजे जा चुके हैं। इनमें से एक मामले की कोर्ट ने महज 6 माह के अंदर पुष्टि कर दी। एक मामले में आरोपित की सजा बदलकर आजीवन कारावास कर दी। शेष आठ मामलों में भी प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जा रहा है।

news facts- दुराचारियों को फांसी के दस मामले पहुंचे
बलात्कार के मामलों में हाईकोर्ट में भी तेजी से हो रही सुनवाई

चार वर्षीय बालिका से दरिंदगी, हत्या-
शहडोल में चार वर्षीय बालिका की दुष्कृत्य के बाद निर्ममतापूर्वक हत्या करने का आरोपी 26 वर्षीय आरोपी राहुल चौहथा को 28 फरवरी 2018 को सुनाई गई फांसी की सजा, हाईकोर्ट ने 8 अगस्त 2018 को की पुष्टि, सुको ने 18 सितंबर को लगाई रोक

चार माह की मासूम को नहीं बख्शा-
इंदौर में चार महीने की मासूम के साथ रेप के मामले में जिला अदालत ने 12 मई 2018 को आरोपी नवीन उर्फ अजय गडक़े को सुनाई फांसी की सजा, मामला हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में लंबित

बच्ची से दुष्कर्म, हत्या-
धार जिले मनावर थाना के जन्नाथपुरा क्षेत्र में 16 दिसंबर 2017 को 4 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या करने के आरोपी करण उफ फतिया को 17 मई को सुनाई गई फांसी। मामला हाईकोर्ट की इंदौर बेंच में लंबित।
महिला को अगवा कर रेप, हत्या-

17 मई 2018 को बुरहानपुर से आठ किलोमीटर दूर ग्राम खडक़ोद में शौच के लिए जा रही महिला को अगवा कर आरोपित बाडूृ लहासे केले के खेत में ले गया। जबरन दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी। जिला अदालत ने 16 अगस्त 2018 को फांसी की सजा सुनाई। मामला हाईकोर्ट जबलपुर में लंबित है।

दस वर्षीय बालक से दुष्कर्म, हत्या
ग्वालियर के इंदरगढ़ इलाके में होली के दिन आरोपित नंदकिशोर ने 10 वर्षीय बच्चे की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी थी। 13 अगस्त 2018 को उसे फांसी की सजा सुनाई गई। ग्वालियर बेंच के समक्ष यह आदेश पुष्ट के लिए लंबित है।

साढ़े दस साल की बच्ची का रेप
सागर जिले के रहली थाना क्षेत्र में साढ़े 10 साल की अबोध बालिका से दुष्कर्म करने वाले 40 साल नरेश परिहार को जिला अदालत ने 14 अगस्त 2018 को फांसी की सजा सुनाई। मामला हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच में लंबित है।

ऑटो ड्राइवर ने किया बच्ची से रेप
4 जुलाई 2018 को कटनी निवासी ऑटो चालक राजकुमार ने 5 साल की मासूम को सुनसान इलाके में ले जाकर दुष्कर्म किया। जिला अदालत ने 27 जुलाई 2018 को उसे फांसी की सजा सुनाई। यह प्रकरण हाईकोर्ट जबलपुर में लंबित है।

हाईकोर्ट ने आजीवन में बदली फांसी की सजा
सागर जिले के बांदरी थानांतर्गत 9 वर्षीय आदिवासी बच्ची से रेप के बाद उसकी हत्या करने के आरोपी सुनील आदिवासी को 19 जून 2018 को सुनाई गई फांसी की सजा, मप्र हाईकोर्ट ने 17 अगस्त 2018 को आरोपित की फांसी माफ कर सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। रहली सागर थानांतर्गत निवासी भागीरथ पिता बल्लू पटेल ने 21 मई 2018 की शाम को 9 वर्षीय बच्ची से रेप किया। जिला अदालत ने 7 जुलाई 2018 को उसे फांसी की सजा दी, हाईकोर्ट में मामला लंबित

छह साल की मासूम को बनाया शिकार
ग्वालियर में 21 जून को छह साल की मासूम के साथ हुई दुष्कर्म व हत्या की वारदात में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 27 जुलाई 2018 को आरोपित जितेंद्र कुशवाह को फांसी की सजा सुनाई। यह मामला ग्वालियर हाईकोर्ट के समक्ष लंबित है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.