पिकनिक मनाने पहुंचे थे भेड़ाघाट
जानकारी के अनुसार कटनी के विजयराघवगढ़ से करीब ८ स्टूडेंट्स और टीचर न्यू भेड़ाघाट पिकनिक मनाने गए थे, इसी दौरान बुधवार दोपहर को स्टूडेंट्स रेलिंग क्रास कर नर्मदा नदी के करीब पहुंचकर इंस्टाग्राम रील बनाने लग गए, रील बनाने के दौरान एक छात्रा का पैर फिसल गया , छात्रा को फिसलकर गिरते देख एक स्टूडेंट और टीचर भी गए, लेकिन वे भी पानी में बह गए, हालांकि दुर्घटना के करीब एक घंटे बाद छात्रा का शव चट्टानों में फंसा हुआ मिल गया, लेकिन जो बचाने गए थे, उस स्टूडेंट और टीचर का अभी तक कोई पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस में 205 और भाजपा में आई 250 अर्जियां, दावेदारों को हरी झंडी का इंतजार
कॉलेज में एडमिशन लेने आए थे स्टूडेंट
इस मामले की जानकारी देते हुए एक स्टूडेंट ने बताया कि टीचर राकेश आर्य (30) पैरामेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए सभी को लेकर आए थे। हम सभी एक होटल में रूके थे, सभी सीजीएस कॉलेज में एडमिशन के बाद किराये का रूम देखने गए । लेकिन जब हम रूम देखने गए तो वहां मकान मालिक नहीं थे, इसलिए हम सबने भेड़ाघाट का प्लान बनाया, यहां पहुंचने के बाद सभी रोपवे में भी घूमे। फिर कुछ दोस्त इंस्टाग्राम रील बनाने लग गए। इस दौरान छात्रा खुशबू ने मना भी किया था, लेकिन वे नहीं माने, ऐेसे में जब खुशबू उठने लग तो पत्थरों पर उसका बैलेंस गड़बड़ा गया, इसके बाद वह नदी में गिर गई, जिसे बचाने के लिए टीचर राकेश और एक स्टूडेंट राम साहू ने प्रयास किया, लेकिन वे दोनों भी बह गए, इसके बाद छात्रा का शव मिल गया, लेकिन एक स्टूडेंट और टीचर का कोई पता नहीं चला।