scriptअब इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम ही बदलेगा ट्रैफिक नियम तोडऩे की आदत | intelligent traffic system will change the habit of breaking rules | Patrika News

अब इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम ही बदलेगा ट्रैफिक नियम तोडऩे की आदत

locationजबलपुरPublished: Feb 05, 2019 01:08:13 am

Submitted by:

santosh singh

दस दिनों में 1143 लोगों के घर पहुंचा इ-चालान
ज्यादातर मामले बिना हेलमेट और सिग्नल जम्प करने के
तीन पत्ती और ब्लूम चौक पर सिस्टम में कैद हो रहे चालक
 
 

intelligent traffic system will change the habit of breaking traffic rules

intelligent traffic system will change the habit of breaking traffic rules

जबलपुर . शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई से बचने अक्सर लोग कई हथकंडे अपनाते हैं। चौराहे और तिराहे पर रेड सिग्नल जम्प करना लोगों की आदत बन चुकी है। शहर में बिना हेलमेट के वाहन दौड़ाए जा रहे हैं। अब ऐसे लोगों की आदत इंटेलीजेंट ट्रैफिक सिस्टम (आइटीएमएस) बदल रही है। महज दस दिनों में 1143 लोगों का चालान कट गया। इसकी भनक लोगों को तब लगी, जब उनके घर पर इ-चालान पहुंचा। अभी शहर में तीन पत्ती और ब्लूम चौक पर ही ये सिस्टम लागू हुआ है। जल्द ही शहर के आठ और चौराहे पर ये सिस्टम लगने जा रहा है।

910 लोगों का चालान सिर्फ बिना हेलमेट में

ट्रैफिक नियम तोडऩे में सबसे आगे बाइक सवार हैं। 910 लोगों का चालान सिर्फ बिना हेलमेट के चलते हुआ है। अभी सभी वाहनों की नम्बर प्लेट कैमरे में सही तरीके से कैद न होने के चलते ऐसे वाहन चालक बच नहीं रहे हैं। रेड लाइट जम्प करने वालों की संख्या 163 है। बिना हेलमेट पहने रेड लाइट जम्प करने वालों की संख्या 67 है। ट्रिपल सवारी को लेकर महज दो कार्रवाई ही अब तक हो पायी है।
इ-चालान में सारा ब्योरा

आइटीएमएस द्वारा जारी किए जा रहे इ-चालान में रंगीन फोटो के साथ ही ट्रैफिक नियम तोडऩे के बावत पूरा ब्यौरा दिया जा रहा है। मसलन किस धारा का वाहन चालक द्वारा उल्लंघन किया गया। स्थान, तारीख और समय भी बताया जाता है। समन शुल्क कितना जमा करना है। यहां तक कि चालान की राशि नोटिस मिलने के 15 दिन के अंदर एमपी ऑनलाइन, कियोस्क और मालवीय चौक स्थित ट्रैफिक थाने में जमा करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है।
ये नियम तोड़ा तो भरना होगा जुर्माना

ट्रिपल सवारी, बिना हेलमेट, स्टॉप लाइन क्रॉस करने पर, जेब्रा लाइन पर वाहन खड़ा करने पर, रेड लाइट जम्प करने पर, बिना सीट बेल्ट कार चलाने पर, नम्बर प्लेट सही आकार में न लिखे होने पर।

22 जनवरी से दो फरवरी तक कार्रवाई

कुल इ-चालान बने-1143
आरएलवीडी-163

बिना हेलमेट-910
बिना हेलमेट आरएलवीडी-67

ट्रिपलिंग-02
ट्रिपलिंग और हेलमेट न होने पर-01

जुर्माना जमा किया-245

जुर्माना जमा न करने वालों की संख्या-898
दस दिनों में इ-चालान
22 जनवरी-157
23 जनवरी-145

24 जनवरी-79
25 जनवरी-123

28 जनवरी-100
29 जनवरी-95

30 जनवरी-157
31 जनवरी-105

01 फरवरी-78
02 फरवरी-210

जुर्माना भी ऑनलाइन
एमपी ऑनलाइन या अधिकृत कियोस्क पर

ये चौराहे कवर
तीन पत्ती और ब्लूम चौक
इन स्थानों पर भी जल्द लगेगा सिस्टम
रानीताल, बल्देवबाग, दमोहनाका, गोहलपुर, अधारताल, रद्दी चौकी, लेबर चौक, कलेक्ट्रेट
वर्जन

आइटीएमएस की मदद से ट्रैफिक नियम तोडऩे वालों पर नजर रखी जा रही है। अभी आइटीएमएस की सुविधा तीन पत्ती और ब्लूम चौक पर है। जल्द ही आठ और चौराहे पर और अगले चरण में 10 अन्य चौराहों पर भी ये सिस्टम लगाया जाना प्रस्तावित है। शहर में 125 स्थलों पर लगे कंट्रोल रूम से जुड़े कैमरों की मदद से सभी इ-चालान की कार्रवाई की कवायद चल रही है।
मयंक सिंह, डीएसपी ट्रैफिक
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो