गार्ड ले जाते हैं मेडिकल
मानसिक रोग से पीड़ित दो-तीन बंदियों को सप्ताह में एक बार जेल गार्ड जांच के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाती हैं। प्रशासन का कहना है कि इन बंदियों को सम्भालना मुश्किल होता है।
जबलपुर . नेताजी सुभाषचन्द्र बोस केन्द्रीय कारागार में सजा काट रहा बंदी फरार हो गया। सिविल लाइंस पुलिस ने आरोपी बंदी और उसके जमानतदार के खिलाफ सोमवार को प्रकरण दर्ज किया। सिविल लाइंस पुलिस ने बताया कि मण्डला के घुघरी में रहने वाला गुहरू गौड़ (35) ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मण्डला सत्र न्यायालय ने उसे तीन जुलाई 2011 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। उसे नेताजी सुभाषचन्द बोस केन्द्रीय कारागार में 31 जुलाई 2011 को शिफ्ट किया गया था।