scriptजबलपुर एसपी ने 13 लाख रुपए के महंगे मोबाइल 105 लोगों को बांटे – देखें वीडियो | IPS distributed expensive mobiles worth Rs 13 lakh to 105 people - vdo | Patrika News

जबलपुर एसपी ने 13 लाख रुपए के महंगे मोबाइल 105 लोगों को बांटे – देखें वीडियो

locationजबलपुरPublished: Jun 26, 2021 03:58:58 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर एसपी ने 13 लाख रुपए के महंगे मोबाइल 105 लोगों को बांटे

expensive mobiles

expensive mobiles

जबलपुर। वर्ष 2018 में गुम हुए 318 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 35 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वहीँ वर्ष 2019 में गुम हुए 512 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 63 लाख 25 हजार रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है। वर्ष 2020 में गुम हुए 360 मोबाईल जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 45 लाख रूपये है मोबाईल धारकों को वापस किये गये है।

इसी प्रकार वर्ष 2021 के प्रथम चरण में 109 गुमें मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख 58 हजार रूपये केे सायबर सेल की टीम के द्वारा तलाशा जाकर मोबाईल धारकों को वापस किये गये हैं।

गुमे हुए 105 मोबाईल अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये के तलाश कर मोबाईल धारको को जबलपुर पुलिस द्वारा वापस किये गए
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्ग निर्देशन में जबलपुर पुलिस की सायबर सेल टीम के द्वारा गुम मोबाईलो को तलाश कर मोबाईल धारको को वापस किये जा रहे हैं।

इसी क्रम में वर्ष 2021 के द्वितिय चरण में आज दिनाँक 26.06.2021 को पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्वार्थ बहुगुणा द्वारा सायबर सेल के द्वारा तलाशे गये 105 गुम मोबाईलों को जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रूपये है वापस किये गये। इसके अतिरिक्त सायबर सेल द्वारा वर्ष 2021 में आम नागरिकों के साथ हो रहे एटीएम फ्राॅड/आनलाईन फ्राॅड संबंधी प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए आवेदकों को लगभग 8 लाख 63 हजार रूपये वापस कराये जा चुके है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्वार्थ बहुगुणा ने आम नागरिकों से अपील की है कि गुमें हुए मोबाईल की शिकायत संबंधित थाने में करते हुए उस शिकायत की छाया प्रति एवं मोबाईल बिल की छायाप्रति को सायबर सेल जबलपुर के हैेल्प लाईन नम्बर 7587616100 पर भेजें ताकि गुम हुए मोबाईल का शीघ्रता से पता करवाया जा सके।
उल्लेखनीय भूमिका – अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध गोपाल प्रसाद खाण्डेल तथा प्रभारी सायबर सेल उप पुलिस अधीक्षक पंकज मिश्रा के मार्ग निर्देशन में गुम हुए मोबाईल की तलाश करने में सायबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश शर्मा, आरक्षक अमित पटेल, राजा मिश्रा, आदित्य परस्ते, चन्द्रिका पडवार, दुर्गेष दुबे, सौरभ शुक्ला, नवनीत चक्रवर्ती, अभिषेक मिश्रा, भगवान सिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, कृष्ण चंद्र तिवारी, दीपक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो