scriptइंडियन रेलवे की ये ट्रेनें करेंगी हवा से बातें, होने जा रहा है ये अहम बदलाव | irctc indian railway fastest electric locomotive in india | Patrika News

इंडियन रेलवे की ये ट्रेनें करेंगी हवा से बातें, होने जा रहा है ये अहम बदलाव

locationजबलपुरPublished: Apr 20, 2018 09:40:14 pm

Submitted by:

deepankar roy

जनशताब्दी, एलटीटी-वाराणसी, सिकंदराबाद-दानापुर सुपरफास्ट

indian railway latest news

indian railway latest news

जबलपुर। जनशताब्दी सहित दो सुपरफास्ट ट्रेनें की चाल रविवार से बदल जाएगी। पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली इन तीनों ट्रेनों को अब जबलपुर-इटारसी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ाया जाएगा। कइ दशकों बाद हुए रेल इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य के बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने रविवार से इन तीन टे्रनों को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाने का फैसला किया है। इस निर्णय के बाद यात्रियों को डीजल वाले इंजन के शोर और उससे उडऩे वाले धुएं से निजात मिल जाएगी। इलेक्ट्रिक इंजन से दौड़ाए जाने के बाद ट्रेनों की चाल भी निकट भविष्य में बढऩे की संभावना है।

ये ट्रेनें चलेगी इलेक्ट्रिक से
सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि 22 अप्रैल, 2018 से गाड़ी संख्या 12167/12168 वाराणसी-लोकमान्य तिलक टर्मिनल- वाराणसी सुपरफास्ट, गाड़ी संख्या 12791/12792 सिकन्दराबाद-दानापुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट और गाड़ी संख्या 12062/12061 जबलपुर-हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस को इलेक्ट्रिक इंजन से चलाया जाएगा। जबलपुर-कटनी के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा होने के बाद इटारसी-जबलपुर-कटनी के बीच ट्रैक पर अधिकतर टे्रनें बिजली के इंजन से चलने लगेंगी।

ट्रेनों की संख्या 6 से हो जाएंगी 9
जनशताब्दी सहित दो सुपरफास्ट ट्रेनों के इलेक्ट्रिक इंजन से दौडऩे के बाद जबलपुर-इटारसी के बीच इलेक्ट्रिक से चलने वाली ट्रेनों की संख्या 6 जोड़ा से बढ़कर 9 जोड़ा हो जाएगी। इससे पहले 13 अप्रैल से गाड़ी संख्या 11463/11464 जबलपुर-सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 5 दिन), गाड़ी संख्या 12193/12194 जबलपुर-यशवंतपुर-जबलपुर एक्सप्रेस (साप्ताहिक) एवं गाड़ी संख्या 01705/01706 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक) ट्रेनों को इलेक्ट्रिक इंजनों से चलाना शुरू किया गया था। इससे पूर्व जबलपुर-इंदौर ओवरनाइट एक्सप्रेस, जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट तथा जबलपुर-हबीबगंज इंटरसिटी को इलेक्ट्रिक इंजन से चलना शुरू हुई थीं।

चित्रकूट, महाकोशल रोज आ रहीं लेट
जबलपुर। निजामुद्दीन से जबलपुर आने वाली महाकोशल एक्सप्रेस और लखनऊ से जबलपुर आने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस रोज लेट आ रही हैं। यह क्रम शुक्रवार को भी जारी रहा। 12322 डाउन मुंबई-हावड़ा मेल 5.40 घंटे, 12545 अप रक्सौल-एलटीटी एक्सप्रेस 5.30 घंटे, 13201 अप राजेंद्रनगर-एलटीटी एक्सप्रेस 3.45 घंटे, 20904 वाराणसी-बड़ोदरा सुपरफास्ट 3.10 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 2.40 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 2.20 घंटे, 15205 अप लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस 2.10 घंटे, 11054 अप आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस 2.25 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलूरुसंघमित्रा एक्सप्रेस 2.15 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 1.40 घंटे, 51190 अप इलाहाबाद-इटारसी पैसेंजर 3.35 घंटे, 11093 डाउन मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस 1.40 घंटे देर से आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो