scriptदेश के इस बेहद पुराने ट्रैक पर फिर दौड़ेगी ट्रेन, रेल राज्यमंत्री ने की ये घोषणा | IRCTC indian railway new track and train running status | Patrika News

देश के इस बेहद पुराने ट्रैक पर फिर दौड़ेगी ट्रेन, रेल राज्यमंत्री ने की ये घोषणा

locationजबलपुरPublished: Apr 02, 2018 09:37:43 am

Submitted by:

deepankar roy

नैरोगेज के एशिया के सबसे बड़े जंक्शन से फिर से चारों दिशाओं में चलेगी रेल

IRCTC indian railway new track and train running status,nainpur new railway station,nainpur railway station time table,history of nainpur railway station,jabalpur gondia broad gauge,jabalpur gondia broad gauge project,jabalpur gondia electrification,nainpur chiraidongri new railway line start,railway minister manoj sinha,railway minister manoj sinha,indian railway train running status,indian railway train booking,indian railway new train start,Indian Railway Ministry,Indian Railway Catering and Tourism Corporation,Indian railway samachar,IRCTC,Jabalpur,

IRCTC indian railway new track and train running status

जबलपुर। देश के बेहद पुराने रेल ट्रैक पर जल्द ही फिर से ट्रेनें दौड़ेंगी। जनवरी 2019 तक गोंदिया-बालाघाट को जबलपुर से जोड़ दिया जाएगा। ये घोषणा रविवार को रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा(स्वतंत्र प्रभार) ने की। वे रविवार को बालाघाट से समानापुर और चिरईडोंगरी से नैनपुर नवपरिवर्तित बड़ी रेललाइन के लोकार्पण समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान रेल राज्य मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शाम को चिरई डोंगरी से नैनपुर ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद बालाघाट से समनापुर के बीच ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दोनों लाइनों पर रविवार से ही ट्रेनें चलना भी शुरू हो गया है। नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदले जाने के कारण करीब दो साल से जबलपुर-गोंदिया के बीच रेत यातायात बंद था। बालाघाट-नैनपुर तक काम पूरा होते ही दोनों शहरों के बीच ट्रेन सेवा फिर शुरू हो जाएगी।

अब ये 60 किमी
गोंदिया-बालाघाट-जबलपुर रेल खंड में 209 किमी का कार्य पूरा कर लिया गया है। जबलपुर से नैनपुर और गोंदिया-बालाघाट-समनापुर तक ट्रेन दौड़ाए जाने के बाद अब सिर्फ बालाघाट-नैनपुर के बीच कार्य शेष रह गया है। इस ट्रैक की लंबाई करीब 60 किमी है। जिसका निर्माण कार्य दक्षिण पूर्व मध्य रेल कर रहा है। रेल राज्य मंत्री के अनुसार शेष कार्य जनवरी 2019 तक आवश्यक रुप से पूरा कर लिया जाएगा। लेकिन इस ट्रैक पर ब्रॉडगेज कार्य की बेहद धीमी रफ्तार के कारण परियोजना के अगले वर्ष जनवरी तक पूर्ण होने को लेकर संशय बना हुआ है।

चारों दिशा में दौड़ेगी ट्रेन
नैनपुर रेलवे स्टेशन को पहले नैरोगेज के एशिया के सबसे बड़े जंक्शन दर्जा प्राप्त था। इस स्टेशन से चारों दिशाओं पर ट्रेन दौड़ती थी। अमान परिवर्तन के बाद फिलहाल दो दिशाओं में ही ट्रेन दौड़ रही है। रेल राज्य मंत्री के अनुसार जनवरी 2019 तक मप्र में 261 किमी और महाराष्ट्र राज्य की 34 किमी का रेल खंड को जोड़ दिया जाएगा। इसी तरह छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट करीब 182 किमी का रेल खंड 1322 करोड़ की लागत से स्वीकृत हुआ था, जिसमें कनेक्टिविटी कर दी गई है। नैनपुर-चिरईडोंगरी के बाद मंडला और फिर सिवनी-छिंदवाड़ा तक ब्रॉडगेज का काम पूरा होते ही ये रेलवे स्टेशन चारों दिशाओं में स्थित बड़े शहरों जबलपुर, नागपुर, गोंदिया और मंडला से पुन: जुड़ जाएगा।

256 किमी पास आ जाएगा साउथ
गोंदिया-बालाघाट-जबलपुर रेल खंड जबलपुर से जुड़ जाने के बाद जबलपुर से बल्लारशाह के बीच करीब 256 किमी की दूरी कम हो जाएगी। इससे करीब 5 से 6 घंटे का समय बचेगा। इस रुट से होकर उत्तर भारत से दक्षिण भारत की आवाजाही बेहद आसान हो जाएगी। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल में निवेश कम होने के कारण जनता की मांग के अनुरुप और समय से ट्रेनों का संचालन करने में काफी रेलवे को काफी असुविधा हो रही है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष रेल बजट में मप्र में 5376 करोड़ रुपए की रेल परियोजनाएं स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में अनेक रेल परियोजनाओं को स्वीकृति मिली है। अमान परिवर्तन का कार्य अधिक हुआ है।

ट्रेंडिंग वीडियो