scriptदीवाली से पहले जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, हजारों यात्रियों को होगी परेशानी | IRCTC latest news, Jabalpur-Haridwar Express cancelled | Patrika News

दीवाली से पहले जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, हजारों यात्रियों को होगी परेशानी

locationजबलपुरPublished: Oct 15, 2019 10:07:00 am

Submitted by:

Lalit kostha

दीवाली से पहले जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें रद्द, हजारों यात्रियों को होगी परेशानी

Train cancel

ट्रेन कैंसिल

जबलपुर। भारतीय रेल यात्रियों की सुविधाओं व भविष्य की योजनाओं पर लगातार काम कर रहा है। इसी कड़ी में स्टेशनों के सुधार कार्यों समेत पटरियों के दोहरीकरण व अन्य विकास कार्यों को किया जा रहा है। जिसके चलते कई बार आवश्यकतानुसार ट्रेनों का रूट परिवर्तित करने व उन्हें रद्द करने का निर्णय भी लिया जाता है। जबलपुर स्टेशन के रखरखाव व अन्य कार्यों के चलते करीब एक महीने तक ट्रेनों का संचालन अन्य स्टेशनों से किया गया था। अब इसी क्रम में उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में काम शुरू होने से ट्रेनों को रदï्द करने का निर्णय लिया गया है।

नॉन इंटरलॉकिंग के चलते रेलवे ने लिया निर्णय

रेल प्रशासन ने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल पर दोहरी लाइन के निर्माण कार्य के चलते हरिद्वार और लक्सर के बीच नॉन इंटरलॉकिंग का ब्लॉक लिए जाने के कारण कई ट्रेनों को रद्द किया है। पश्चिम मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 01701 जबलपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस 16 अक्टूबर को एवं 01702 हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर को रद्द की गई है। ट्रेन संख्या 29019 मंदसौर-कोटा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक एवं 29020 कोटा-मंदसौर एक्सप्रेस 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक रदद रहेगी।


जबलपुर से बरगवां के बीच चलेगी इंटरसिटी
पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर से बरगवां स्टेशन के बीच इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसमें 1 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 3 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 10 सामान्य श्रेणी, 2 एसएलआर सहित 16 कोच के साथ चलेगी। ट्रेन संख्या 01653/01654 जबलपुर-बरगवां इंटरसिटी एवं बरगंवा-जबलपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन 26 अक्टूबर से शुरू होगी, जो 31 दिसम्बर तक 67-67 ट्रिप के लिए चलेगी।

ट्रेंडिंग वीडियो