जबलपुर

IRCTC news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली जाने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं…

IRCTC NEWS: दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनें रद्द, यात्री परेशान, कोई टिकट रद्द करा रहा, तो कोई अन्य साधनों का ले रहा सहारा

जबलपुरSep 04, 2019 / 11:53 am

Lalit kostha

jabalpur station

जबलपुर/ दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों के रद्द होने से इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। सोमवार और मंगलवार को जबलपुर से सीधे दिल्ली और दिल्ली से सीधे जबलपुर आने वाली ट्रेनों का संचालन नहीं हो सका। इससे यात्रियों को परेशान होना पड़ा। कुछ यात्रियों को स्टेशन पहुंचने के बाद यह जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने अपना टिकट रद्द कराया। जानकारी के अनुसार दिल्ली रेल मंडल के तुगलकबाद पलवल रेल खंड पर चौथी लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है। इसके चलते जबलपुर दिल्ली जबलपुर की सीधी ट्रेनों को रद्द किया गया है।

जबलपुर से सीधे दिल्ली जाने वाली जबलपुर निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस सोमवार को दिल्ली नहीं गई। दिल्ली से निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस मंगलवार को नहीं गई। इतना ही नहीं मंगलवार को जबलपुर से सीधे कटरा जाने वाली जबलपुर-श्रीमाता वैष्णोंदेवी कटरा एक्सप्रेस भी रद्द रही।

 

IMAGE CREDIT: patrika

टिकट रद्द कराने लगी भीड़
सोमवार और मंगलवार को इन ट्रेनों की बुक की जा चुकी टिकटों को रद्द कराने के लिए भी टिकट काउंटर पर यात्रियों की भीड़ लगी। आसपास के जिलों से आकर इन ट्रेनों में यात्रा शुरू करने वाले कई यात्रियों को इसकी जानकारी नहीं थी। प्लेटफॉर्म पर पहुंचने पर उन्हें यह जानकारी लगी और फिर उन्होंने टिकट रद्द कराई।

जबलपुर से शुरू और टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें

गाड़ी संख्या- गाड़ी का नाम- कब-कब रहेंगी रद्द
12191- निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस- पांच से आठ सितम्बर
12192- जबलपुर-निजामुद्दीन श्रीधाम एक्सप्रेस- चार से सात सितम्बर
12190- निजामुद्दीन-जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस- पांच से आठ सितम्बर
12189- जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस- चार से सात सितम्बर
11450- श्रीमाता वैष्णोंदेवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस- चार सितम्बर
12122- निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस- सात सितम्बर
12121- जबलपुर-निजामुद्दीन सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस- छह सितम्बर

Home / Jabalpur / IRCTC news: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, दिल्ली जाने वाली दर्जनों ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.