जबलपुरPublished: Nov 21, 2023 11:59:15 am
Lalit kostha
यात्रीगण कृपया ध्यान दें... रेलवे ने रद्द की 30 ट्रेनें- देखें पूरी सूची
कटनी. देवउठनी एकादशी 23 नवंबर से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। विवाह के अगले दो महीने काफी मुहूर्त हैं। बड़ी संख्या में शादी-विवाह में शामिल होने सफर करेंगे। छठ पर्व खत्म होने के बाद अब वापस लौटने के लिए ट्रेनों में भीड़ भी शुरू हो गई है लेकिन रेलवे ने त्योहारी सीजन में कटनी से होकर गुजरने वाली 15 जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द करने का फरमान जारी कर दिया है। कुछ ट्रेनें 22 नवंबर से बंद हो रही है तो कुछ 5 दिसंबर तक बंद रहेंगी। इनमें नर्मदा एक्सप्रेस, भोपाल एक्सप्रेस व शालीमार एक्सप्रेस जैसी महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे के इस फरमान से कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर सफर करने वाले हजारों यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ेगा।