जबलपुर

Indian Ralway : सोमवार को जबलपुर के इस प्लेटफॉर्म से नहीं गुजरेगी कोई ट्रेन, ऐसी रहेगी नई व्यवस्था

Indian Ralways : सोमवार को जबलपुर स्टेशन के इस प्लेटफॉर्म से नहीं गुजरेगी कोई ट्रेन, ऐसी रहेगी नई व्यवस्था

जबलपुरAug 04, 2019 / 08:18 pm

virendra rajak

rail

जबलपुर. मुख्य रेलवे स्टेशन की रीमॉडलिंग कार्य के सातवें दिन रविवार को प्लेटफार्म क्रमांक एक के पीछे का क्रॉस ट्रैक शिफ्ट करने का कार्य किया गया। इस ट्रैक पर चार डायवर्सन प्वाइंट थे। इस ट्रैक को लगभग 180 से 200 मीटर पीछे शिफ्ट किया गया। इसके चलते रविवार को प्लेटफार्म क्रमांक एक न तो आने-जाने वाली ट्रेनों को लाया गया, और न ही मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली ट्रेनों को यहां से संचालित किया गया। रविवार को यह प्लेटफार्म पूर्णत: बंद था। इसके चलते यात्रियों को थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालंकि रेलवे द्वारा लगातार उद्घोषणा की जाती रही। ऐसा माना जा रहा है कि यदि सोमवार को काम पूरा हो गया, तो प्लेटफार्म क्रमांक एक को मंगलवार से आंशिक रूप से शुरू किया जा सकता है। इस दौरान यहां से कुछ चुनिंदा टे्रनों का संचालन हो सकता है।

पार्सल ऑफिस जाता है ट्रैक
एडीआरएम सुधीर सरवरिया ने बताया कि शनिवार को ही को मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक की टीम ने काम शुरू कर दिया था। तय शेड्यूल के अनुसार टीम प्लेटफार्म क्रमांक एक के क्रॉस ट्रैक पर पहुंची। जिसे शनिवार को हटाने का कार्य किया गया। मशीनों के जरिए लगभग दो से ढ़ाई घंटे के भीतर इस ट्रैक को हटा दिया गया। जिस कारण प्लेटफार्म क्रमांक एक का संपर्क पूरी तरह से टूट गया। ट्रैक को रविवार को पीछे किया गया। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार को ब्लॉक के दौरान इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद मंगलवार को नॉन इंटरलॉकिंग के जरिए यहां से मैनुअली ट्रेनों का संचालन हो सकेगा।

25 ट्रेनों का होता है मूवमेंट
प्लेटफार्म क्रमांक एक से मुंबई जाने वाली ट्रेनों का संचालन होता है। प्रतिदिन इस प्लेटफार्म से 25 ट्रेने गुजरती हैं। मुंबई की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को इसकी जानकारी थी कि ट्रेने प्लेटफार्म क्रमांक एक से ही रवाना होंगीं। इसके चलते वे नियत समय के पूर्व प्लेटफार्म पर पहुंच गए। लेकिन वहां उदघोषणा हुई कि प्लेटफार्म क्रमांक एक बंद है, इसलिए ट्रेनों का संचालन प्लेटफार्म क्रमांक दो समेत अन्य प्लेटफार्मों से किया जा रहा है। जिस कारण यात्रियों को दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के चलते परेशान होना पड़ा।

जनरेटर के साथ कई मशीनें भी
रविवाार को डीआरएम मनोज सिंह कछपुरा पहुंचे। यहां दयोदय, इंटरसिटी, जनशताब्दी, श्रीधाम, चित्रकूट व ओवर नाइट का मैंटेनेंस किया जा रहा है। यहां अस्थाई रूप से कोचिंग बनाया गया है। जहां ट्रेनों के एसी की बैटरी चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट व डीजल जनरेटर लगाए गए हैं। वहीं साफ सफाई के लिए पानी की मशीनें व पाइप की व्यवस्था भी की गई है। इतना ही नहीं यहां 24 घंटे विभिन्न अधिकारियों और कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। डीआएम ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से बातचीत की और ट्रेनों के मैंटेनेंस की भी बारीकी से समीक्षा की।

सोमवार को भी प्लेटफार्म क्रमांक एक से ट्रेनों का संचालन पूर्णत: बंद रहेगा। मंगलवार से कुछ ट्रेनों को यहां से चलाने का प्रयास किया जाएगा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।
मनोज सिंह, डीआरएम, जबलपुर रेल मंडल

Home / Jabalpur / Indian Ralway : सोमवार को जबलपुर के इस प्लेटफॉर्म से नहीं गुजरेगी कोई ट्रेन, ऐसी रहेगी नई व्यवस्था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.