scriptTrain Cancel : 16 मार्च से 7 अप्रैल तक रद्द रहेंगी इस रूट की कई ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट | irctc trains on this route will be canceled from 16 March to 7 April | Patrika News

Train Cancel : 16 मार्च से 7 अप्रैल तक रद्द रहेंगी इस रूट की कई ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट

locationजबलपुरPublished: Mar 14, 2020 07:20:19 pm

Submitted by:

abhishek dixit

Train Cancel : 16 मार्च से 7 अप्रैल तक रद्द रहेंगी इस रूट की कई ट्रेनें, कई ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट

Railways will run special trains on Holi festival

Railways will run special trains on Holi festival

जबलपुर. रेलवे से यात्रा का प्लान बना रहे लोगों के लिए बुरी खबर है। भारतीय रेलवे ने अगले 20 दिनों के लिए कई ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वहीं कई ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के इलाहाबाद-फाफामऊ खंड पर प्रयाग-फाफामऊ स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य हेतु प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। इसके चलते 16 मार्च से सात अप्रैल तक का ब्लॉक लिया गया है। इसका असर टे्रनों के संचालन पर पड़ा है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द, आंशिक रद्द और डायवर्ट किया गया है। गाड़ी संख्या 12165 एलटीटी मंडुआडीह रत्नागिरी एक्सप्रेस 26, 27 और 30 मार्च, दो व तीन और छह अप्रैल को तथा गाड़ी संख्या 12166 मंडुआडीह एलटीटी रत्नागिरी एक्सप्रेस 27, 28 और 31 मार्च तथा तीन, चार और सात अप्रैल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 12670 छपरा चेन्नई गंगा कावेरी एक्सप्रेस 23, 25 और 30 मार्च तथा एक व छह अप्रैल को एव΄ गाड़ी संख्या 12669 चेन्नई छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस 21,23, 28 और 30 मार्च व चार अप्रेल को रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15017 एलटीटी गोरखपुर काशी एक्सप्रेस 22 मार्च तथा 26 मार्च से नौ अप्रैल तक तथा गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर एलटीटी काशी एक्सप्रेस 20 मार्च एव΄ 24 मार्च से 07 अप्रैल तक रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 15159 छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 15 मार्च से 07 अप्रैल तक तथा गाड़ी संख्या 15160 दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 16 मार्च से 08 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
गाड़ी संख्या 22103 एलटीटी- फैजाबाद एक्सप्रेस व 22104 फैजाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस, 22683 यशव΄तपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, 22684 लखनऊ-यशव΄तपुर एक्सप्रेस, 18205 दुर्ग-नवतनवा एक्सप्रेस, 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को मानिकपुर-ओहन-चित्रकुटधाम-कानपुर से डायवर्ट किया गया है। वहीं गाड़ी संख्या 11055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान एक्सप्रेस 11059 एलटीटी – छपरा गोदान एक्सप्रेस 11056 गोरखपुर-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 11060 छपरा-एलटीटी गोदान एक्सप्रेस 11053 एलटीटी-आजमगढ़ एक्सप्रेस 11054 आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस को शाहग΄ज-जाफराबाद-वाराणसी-जिवनाथपुर डायवर्ट किया गया है।

यह ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट
11071 कामायनी एक्सप्रेस 19 मार्च से 06 अप्रैल तक तथा 11072 वाराणसी एलटीटी कामायनी एक्सप्रेस 20 मार्च से सात अप्रैल तक के लिए प्रयागराज स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी एव΄ वापसी मे΄ वही΄ से प्रारम्भ होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो