scriptयहां चलती है एयरपोर्ट शटल, काफी कम है इसका किराया | It runs here Airport Shuttle, it's fare is low | Patrika News

यहां चलती है एयरपोर्ट शटल, काफी कम है इसका किराया

locationजबलपुरPublished: May 18, 2019 07:20:14 pm

Submitted by:

virendra rajak

एयरपोर्ट आने-जाने का किराया यूं तो बहुत महंगा है, किसी प्रायवेट टैक्सी की बात की जाए, तो किराया हजारों में पहुंच जाता है, लेकिन इस शहर में एयरपोर्ट शटल है। जो महज कम खर्चे में एयरपोर्ट पहुंचाती है और वहां से वापस भी लाती है।

यहां चलती है एयरपोर्ट शटल, काफी कम है इसका किराया

यहां चलती है एयरपोर्ट शटल, काफी कम है इसका किराया

जबलपुर. एयरपोर्ट आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट शटल काफी राहत भरी साबित हो रही है। कम किराए में समय पर फ्लायर्स एयरपोर्ट शटल के जरिए जहां एयरपोर्ट पहुंच जाते है, वहीं एयरपोर्ट से शहर आना भी काफी मुनाफे का सौदा साबित होता है। क्योंकि एयरपोर्ट शटल के मुकाबले प्रायवेट टैक्सी वाले तीन से छह गुना तक किराया एयरपोर्ट आने-जाने के लिए वसूलते हैं। जिस कारण फ्लायर्स को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ता है।
एयरपोर्ट शटल एक नजर में
कुल एयरपोर्ट शटल:-02
एक तरफ का किराया:- 150
वाहन का प्रकार:- एसी
रोजाना की औसत यात्री संख्या:- 65
अप्रैल में कुल यात्री:-1900
यह हैं एयरपोर्ट शटल के स्टॉप
आइएसबीटी, एसबीआई चौक, अशोका होटल, तीन पत्ती, नौदरा ब्रिज, रेलवे स्टेशन, कलचुरी होटल, एयरपोर्ट।
ऑनलाइन भी कर सकते हैं बुक
डब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जेसीटीएसएल डॉट ओआरजी
इन नंबरों से मिल सकती है जानकारी
8085 922322, 6260448822
शटल की लाइव लोकेशन के लिए
6260035 99, 9399999 38050
हर एक फ्लाइट के समय
जेसीटीएसएल द्वारा संचालित एयरपोर्ट शटल की टाइमिंग जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट आने और जाने वाली फ्लाइट्स के अनुरूप तैयार की गई है, जिस कारण बड़ी ही आसानी से फ्लायर्स को यह शटल समय पर एयरपोर्ट पहुंचा देती है।
सात सौ से एक हजार तक
इधर प्रायवेट टैक्सी चलाने वाले एयरपोर्ट आने या जाने के लिए सात सौ से एक हजार रुपए तक का किराया चार्ज करते हैं, इसके पीछे की वजह एयरपोर्ट की दूरी और वहां से वापसी में सवारी न मिलने की बताई जाती है।
शहर से एयरपोर्ट जाने के लिए कुल फेरे:- 07
एयरपोर्ट के लिए पहला फेरा शुरू होने का समय:- सुबह 06.05
एयरपोर्ट के लिए आखिरी फेरा खत्म होने का समय:- शाम 06.00 बजे
पहले फेरे में एयरपोर्ट पहुंचने का समय:- सुबह 07.30 बजे
आखिरी फेरे में एयरपोर्ट पहुंचने का समय:- 07.15 बजे
एयरपोर्ट से शहर आने के लिए कुल फेरे:- 07
एयरपोर्ट से शहर आने का पहला फेरा:-07.40 बजे
एयरपोर्ट से शहर आने का आखिरी फेरा:-08.10 बजे
पहले फेरे में एयरपोर्ट से आखिरी स्टॉप पहुंचने का समय:-09.00 बजे
आखिरी फेरे में एयरपोर्ट से आखिरी स्टॉप पहुंचने का समय:-9.30 बजे
वर्जन
जेसीटीएसएल द्वारा संचालित एयरपोर्ट शटल विमानों के आने और जाने के समय के अनुसार संचालित होती है। रोजाना आधा सैकड़़ा से अधिक फ्लायर्स इसमें सफर करते हैं। इसका किराया सामान्य है, जिससे एयरपोर्ट आना-जाना फ्लायर्स को अन्य साधनों की अपेक्षा काफी सस्ता पड़ता है।
सचिन विश्वकर्मा, सीईओ, जेसीटीएसएल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो