scriptयह सिर्फ छोटे भाई और चार साल की भतीजी की ही हत्या नहीं थी, रिश्ते-नाते-विश्वास और भरोसे का भी कत्ल हुआ! | It was not just the murder of the younger brother and the niece | Patrika News

यह सिर्फ छोटे भाई और चार साल की भतीजी की ही हत्या नहीं थी, रिश्ते-नाते-विश्वास और भरोसे का भी कत्ल हुआ!

locationजबलपुरPublished: Jul 04, 2020 09:14:27 pm

Submitted by:

shyam bihari

जबलपुर के आगासौदा में दोहरे हत्याकांड का खुलासा, अवैध सम्बंध के चलते की हत्या, बड़ा भाई ही निकला हत्या का आरोपी
 

crime_3.jpg

crime

जबलपुर। यदि पुलिस की क्राइम थीम पर भरोसा करें, तो जबलपुर के माढ़ोताल थाना अंतर्गत आगासौद गांव में एक व्यक्ति ने सिर्फ अपने छोटे भाई और चार साल की भतीजी की ही हत्या नहीं की थी, यहां रिश्ते-नाते-विश्वास और भरोसे का भी कत्ल हुआ था। सनसनीखेज वारदात में आगासौद गांव में रहने वाले दिव्यांग सुशील गोंड (35) और उसकी चार साल की बेटी की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या हुई थी। पुलिस ने खुलासा किया कि हत्याकांड का आरोपी सुशील का बड़ा भाई शंकर है। जबलपुर के एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बड़े भाई शंकर ने अपनी पत्नी को सुशील के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसलिए उसने पहले सुशील का गला काटा। उसी बीच भतीजी की नींद टूट गई, तो उसे भी मार डाला।

दर्दनाक कहानी कुछ यूं है कि सुशील तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई शंकर की कोई औलाद नहीं है। वह सुशील और उसके बच्चों की देखभाल करता था। मझला भाई विष्णु अलग रहता है। उसकी चार बेटियां हैं। तीन की शादी हो चुकी है। वारदात वाली रात सुशील की पत्नी तीन वर्षीय बेटे और बेटी के साथ ननद की बेटी की शादी में शामिल होने चली गई थी। तीनों भाई अलग रहते हैं। लेकिन, घर सटे हुए हैं। देखा जाए तो सुशील दिव्यांग था। उसकी दो बेटियां, एक बेटा है। मझले भाई विष्णु की चार बेटियां हैं। जबकि, सबसे बड़े भाई शंकर को कोई संतान नहीं है। इसलिए वह सुशील के बच्चों को ही सबकुछ मानता था। लेकिन, पुलिस की मानें तो पहली भरोसा सुशील ने तोड़ा। उसने भाभी से अवैध सम्बंध बनाए। लेकिन, शंकर ने भी गलती सिर्फ छोटे भाई की मानी। उसने अपनी पत्नी को समझने या समझाने की कोशिश नहीं की। विश्वास टूटते ही वह गुस्से में अंधा हो गया। पलक झपकते भाई और भतीजी का गला काट दिया।
एसपी के अनुसार आरोपी शंकर ने बताया कि उसने 29 जून की रात 9.30 बजे अपनी पत्नी को सुशील के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। इसके बाद वह दोनों को थप्पड़ मार कर कमरे में चला गया। देर रात करीब पौने 12 बजे शंकर कुल्हाड़ी लेकर गया और झोपड़ीनुमा कमरे में सो रहे सुशील का मुंह दबाकर गले पर वार किया। इस बीच भतीजा संजना की नींद खुल गई। उसने दादा कहकर पुकारा, तो शंकर ने उसके गले पर भी कुल्हाड़ी से वार कर मार डाला। घर जाकर उसने अपनी पत्नी को हत्या की जानकारी दी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो