scriptकोरोना, डेंगू के बाद अब viral fever की चपेट में जबलपुर | Jabalpu in grip of viral fever children more affected | Patrika News

कोरोना, डेंगू के बाद अब viral fever की चपेट में जबलपुर

locationजबलपुरPublished: Oct 14, 2021 12:14:50 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-अस्पतालों व प्राइवेट क्लीनिक में लग रही viral fever के मरीजों की भीड़

 viral fever

viral fever

जबलपुर. कोरोना और डेंगू का खतरा अभी पूरी तरह से टला भी नहीं था कि अब viral fever ने जबलपुरवासियों को जकड़ लिया है। आलम यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक वायरल फीवर के मरीज मिल रहे हैं। सरकारी और निजी अस्पताल हों या प्राइवेट क्लीनिक हर जगह ऐस मरीजों की भीड़ देखी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो रोजाना पांच सौ से ज्यादा ही ऐसे मरीज मिलेंग।
डॉक्टरों की मानें तो मौसम में आए बदलाव के कारण वायरल बुखार का खतरा बना हुआ है। इससे सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। वैसे वायरल के अलावा, टाइफाइड और चिकनगुनिया के मरीज भी मिल रहे हैं। जिला अस्पताल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अनुसार वायरल फीवर के मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। हालांकि अब धीरे-धीर कमी आनी शुरू हुई है। जानकारों के अनुसार बुखार में भी प्लेटलेट्स गिरता है यही वजह है कि बुखार होने पर भी इसकी जांच कराने को पैथॉलजी में भीड़ लग रही है।
वायरल फीवर के अक्टूबर महीने के आंकड़े

तारीख- वायरल पिड़ितों की संख्या

1 अक्टूबर-450

2 अक्टूबर-320

3 अक्टूबर-350

4 अक्टूबर-572

5 अक्टूबर-371

6 अक्टूबर-270

7 अक्टूबर-230
8 अक्टूबर-416

9 अक्टूबर-634

10 अक्टूबर-512

11 अक्टूबर-499

12 अक्टूबर-516

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो