जबलपुर

जबलपुर के इस एरिया में दो दिन का लॉकडाउन, आज और कल बंद रहेगा सबकुछ

जबलपुर के इस एरिया में दो दिन का लॉकडाउन, आज और कल बंद रहेगा सबकुछ
 

जबलपुरJul 11, 2020 / 12:12 pm

Lalit kostha

डबरा में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सोमवार से नया नियम लागू,डबरा में शनिवार-रविवार को रहेगा टोटल लॉकडाउन, सोमवार से नया नियम लागू

जबलपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सेना के हेडक्वार्टर मध्यभारत एरिया के अंतर्गत आने वाले सैन्य संस्थानों में दो दिन का टोटल लॉकडाउन किया गया है। शनिवार व रविवार को न कोई बाहर जाएगा न अंदर आएगा। इस संबंध में शुक्र वार को आदेश जारी किए गए। इस दौरान यूनिट, कार्यालय, क्वार्टर और वाहनों के अलावा तमाम जगहों को सेनिटाइज करने का काम किया जाएगा। सैन्य प्रशिक्षण संस्थान, सैनिक आवासीय इकायों के अलावा सेना से जुड़े तमाम कार्यालयों में जनता कफ्र्यू लागू किया गया है। सभी जगह आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। अति आवश्यक सेवाएं संचालित की जाएंगी। हेडक्वार्टर एमबी एरिया में दो दिनों का टोटल लॉकडाउन रहेगा लेकिन सेना की कोबरा सीएसडी कैंटीन को इससे मुक्त रखा गया है।

हेडक्वार्टर एमबी एरिया ने जारी किया आदेश
सैन्य क्षेत्र में आज और कल टोटल लॉकडाउन

क्वारंटीन नहीं हुए कर्मचारी : 506 आर्मी बेस वर्कशॉप में भी दो दिनों का बंद रहेगा। इस बीच एडीईजी सेक्शन के जिस कर्मचारी के कोरोना से संक्रमित होने की आशंका जताई जा रही है, उसकी रिपोर्ट नहीं आने के कारण 22 से ज्यादा कर्मचारियों को शुक्रवार के दिन क्वारंटीन नहीं किया गया।

 

patrika IMAGE CREDIT: patrika

सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को सभी कर्मचारी गेट पर पहुंचे तो पहले तो उन्हें होम क्वारंटीन होने के लिए कहा गया। लेकिन इसके लिए स्पेशल लीव की जगह कर्मचारियों को अपनी लीव को खर्च करने के लिए कहा गया। इस पर आपत्ति दर्ज की गई। बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की हिदायत देकर कर्मचारियों को सेक्शन भेज दिया गया।

सैनिकों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों में कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता लाने के लिए दो दिनों का बंद रखा गया है। आपात स्थिति को छोडकऱ क्षेत्र से न तो कोई बाहर जाएगा न ही अंदर आएगा।

ब्रिगेडियर राजेश नेगी, स्टेशन कमांडर, हेड क्वार्टर एमबी एरिया

रविवार को नहीं बिकेंगे फल और सब्जी
जिले में नगर निगम सीमा में रविवार के दिन आर्थिक गतिविधियां बंद रहेंगी। अति आवश्यक वस्तुएं तथा दूध, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी आदि की दुकानें खुली रहेंगी तथा अन्य आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की व्यवस्था यथावत रहेगी। जनरल स्टोर्स फ ल, सब्जी आदि की दुकानें एवं निजी कार्यालय बंद रहेंगे। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी भरत यादव ने शुक्रवार को इस सम्बंध में आदेश जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक पूर्व से जिनकी शादी की तिथि 12 जुलाई नियत हैं उन्हें इस प्रतिबंध से छूट रहेगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.