scriptdrainage system: बारिश में फिर डूबेगा जबलपुर शहर, खुले नालों में मौत का खतरा | Jabalpur city will again be submerged in rainwater, danger of open dra | Patrika News

drainage system: बारिश में फिर डूबेगा जबलपुर शहर, खुले नालों में मौत का खतरा

locationजबलपुरPublished: May 20, 2022 10:28:52 am

Submitted by:

Lalit kostha

बारिश में फिर डूबेगा जबलपुर शहर, खुले नालों में मौत का खतरा
 

drainage system

drainage system

जबलपुर। शहर के ड्रेनेज सिस्टम की मुख्य आर्टरी कहे जाने वाले ओमती-मोती नाला से लेकर खंदारी, उर्दना, शाह नाला संकरे कर दिए गए हैं। ड्रेनेज सिस्टम सुधारने के नाम पर स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट के तहत चार सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की राशि खर्च हो गई है। इसके बावजूद नगर के कई इलाकों को बाढ़ और डूब का खतरा बरकरार है। इतना ही नहीं कई नालों के मुहाने ऐसे खुले छोड़ दिए गए हैं उनमें वाहन समा जाए।

सडक़ों के किनारे खतरनाक स्थिति : व्यवस्था नहीं सुधरी तो कई इलाके डूबेंगे
करोड़ों खर्च के बाद भी नालों के खुले हैं मुहाने, हादसों का मंडरा रहा खतरा!

शहर के बीचोंबीच फ्लाईओवर व स्मार्ट सिटी के निर्माण कार्य जारी होने के कारण कई इलाकों का ड्रेनेज सिस्टम चौपट हो गया है। वहां जल भराव हो रहा है। मानसून सीजन शुरू होने को 25 दिन शेष हैं। इसके बावजूद अब तक वर्षा जल निकासी व्यवस्था को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कोई एक्शन प्लान नहीं बनाया है। इसे लेकर कोई बैठक भी नहीं की गई।

 

nala.jpg

ये खुले मुहाने खतरनाक
यातायात थाना से लेकर चंचल बाई कॉलेज मार्ग, मदनमहल चौराहा से एलआईसी मार्ग, रानीताल से बल्देवबाग मार्ग, गोल बाजार इलाके में कई स्थान पर नालों के मुहाने खुले हैं। उनके कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। तेज बरसात होने पर कई बार राहगीरों को नालों के ये मुहाने समझ में नहीं आते, इसके कारण पिछले वर्षों में कई दुर्घटना हो चुकी हैं।

– 401.47 करोड़ स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम पर खर्च
– 05 मुख्य नाले पक्के किए गए
– 128 बड़े नालों पर राशि खर्च
– 133 नालों बनाए गए
– 225.86 किमी ड्रेनेज दुरुस्ती का था दावा

पांच मुख्य नाले जो संकरे हो गए
ओमती, मोती, ख्ंदारी, उर्दना, शाह नाला


इस प्रकार हुआ निर्माण
– 88.06 किमी. आरसीसी पाइप ड्रेन
– 73 किमी. आरसी रेक्टेंग्यूलर कवर ड्रेन
– 64 किमी.ट्रेपाज्वायडल स्टोन मेशनरी ड्रेन


नाले-नालियों की सफाई शुरू करा दी है। ड्रेनेज सिस्टम में जो भी खामियां हैं उन्हें दूर किया जाएगा, जिससे कहीं भी जलभराव न हो।
– भूपेन्द्र सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, नगर निगम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो