जबलपुर

Oxygen Express: जबलपुर आई 10वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस, मिली 10.81 मीट्रिक टन ओ-2 की खेप

-बोकारो से फिर आईं सांसे, भेड़ाघाट स्टेशन पर टैंकर अनलोड
 

जबलपुरMay 13, 2021 / 01:46 pm

Lalit kostha

Toll tax will not be collected from tankers carrying liquid medical oxygen on National Highway

जबलपुर. कोरोना मरीजों के लिए सांसे लेकर शहर में 10वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस आई। बोकारो से मंगलवार को रवाना होकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार दोपहर में शहर पहुंची। भेड़ाघाट स्टेशन पर बनाए गए विशेष रैम्प से ऑक्सीजन के टैंकर को अनलोड किया गया। इस दौरान पश्चिम मध्य रेल के अधिकारी भेड़ाघाट स्टेशन पर उपस्थित थे। नए टैंकर से शहर को लगभग 10.81 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की खेप मिली है।
कटनी से एक टैंकर सागर गया

ऑक्सीजन एक्सप्रेस को जल्दी पहुंचाने के लिए बोकारो से कोटशिला, झारसुगुड़ा, बिलासपुर, न्यू कटनी जंक्शन के रास्ते जबलपुर और सागर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। इस ऑक्सीजन एक्सप्रेस में रोल ऑन और रोल ऑफ के साथ 02 टैंकर थे, जो 21.63 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लेकर आए। न्यू कटनी से एक टैंकर भेड़ाघाट आया। दूसरा टैंकर सागर (मकरोनिया) भेजा गया है। प्रदेश में 10 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए रेलवे के जरिए अभी तक 32 टैंकरों में 361.19 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति हुई है।
देश की 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस

कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी पर बोकारो से आयी ऑक्सीजन एक्सप्रेस से मरीजों को नई सांस मिली थी। उसके बाद से लगातार परिवहन जारी है। यह भी संयोग है कि बुधवार को टैंकर लेकर पहुंची ट्रेन प्रदेश में आने वाली दसवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस है। और यहीं ट्रेन देश में रेलवे की 100वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस है। इसे मिलाकर रेलवे देश के अलग-अलग राज्यों में ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए अभी तक 6260 मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई कर चुका है।
रोल ऑन रोल ऑफ सेवा

रेलवे की ओर से कोरोना काल में मरीजों को बचाने के लिए जीवन रक्षक के रूप में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। इसे रोल ऑन रोल ऑफ सेवा के तहत ऑक्सीजन टैंकरों को ट्रक के माध्यम से जल्द से जल्द उनके गंतव्य स्टेशन तक पहुंचाया जा रहा है। इस सुविधा के अंतर्गत देश भर के राज्यों को जहां ऑक्सीजन टैंक सीधे ऑक्सीजन आपूर्तिकर्ता फैक्ट्री से शीघ्रता शीघ्र अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.