
ED raid
ED raid : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापे की कार्रवाई जबलपुर तक पहुंच गई है। बाजनामठ में रहने वाले बिल्डर रोहित तिवारी के घर शुक्रवार तड़के ईडी की दिल्ली और भोपाल की टीम ने छापा मारा। ईडी के घेरे में आए भोपाल निवासी परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा से रोहित के पारिवारिक सम्बंध बताए जा रहे हैं। छापे के बाद रोहित और उसके परिजन के मोबाइल फोन बंद करा दिए गए हैं। किसी को भी बाहर जाने की इजाजत नहीं दी। देर रात तक रोहित के घर में जेवर, नकदी और दस्तावेजों की जांच चलती रही।
ईडी ने रोहित का मोबाइल जब्त कर लिया है। फोन की कॉल रिकॉर्ड डीटेल्स व अन्य एप्लीकेशन की एक्सपर्ट की टीम जांच कर रही है। इससे यह पता चलेगा कि रोहित ने सौरभ द्वारा भेजी गई रकम को कहां-कहां लगाया है। टीम रोहित और उसके सहयोगी द्वारा शहर में बनाई जा रहीं कॉलोनियों की जानकारी भी जुटाई। ईडी की जांच में यह बात भी सामने आई कि रोहित भी सौरभ की तरह अपने करीबियों के नाम पर इन्वेस्ट करता है। अधिकतर इन्वेस्ट जमीनों में किया गया है।
जानकारों के अनुसार सत्तापक्ष से लेकर विपक्ष तक रोहित के शहर के कई बड़े नेताओं, व्यवसाइयों पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से गहरे सम्बंध हैं। उन लोगों के पैसों को भी रोहित इन्वेस्ट करता है। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी की जांच नेताओं, व्यवसाइयों और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ भी घूम सकती है। रोहित के घर ईडी की कार्रवाई के बाद शहर में रहने वाले उसके कई करीबी भी भूमिगत हो गए हैं।
लोकायुक्त को भोपाल में सौरभ के यहां से 234 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की थी। मेंडोरी के जंगल से आयकर विभाग की टीम को सौरभ के दोस्त चेतन सिंह गौड़ की कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ नकदी मिली थी। जांच में सामने आया कि सौरभ ने आरटीओ में रहते हुए अवैध रूप से यह अकूत संपत्ति जुटाई है।
Updated on:
28 Dec 2024 12:01 pm
Published on:
28 Dec 2024 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allजबलपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
