जबलपुरPublished: Jan 27, 2023 12:30:50 pm
Lalit kostha
आग की लपटों में घिरी मासूम ने एक बार तो पुकारा होगा मेरा नाम... छलका पिता का दर्द
जबलपुर। आग से घिरी फूल सी बच्ची ने मुझे जरूर पुकारा होगा, सोचकर मन दहल उठता है... मक्का नगर स्थित गद्दा कारखाने में जिस समय हादसा हुआ, उस समय रोजाना हिना स्कूल में रहती थी। लेकिन, मंगलवार को छुट्टी होने के कारण वह घर पर थी। इसलिए मां नगीना उसे अपने साथ कारखाना ले गई थी। हिना के पिता अशरफ मंसूरी आंसू पोंछते हुए कहा कि उसने पुकारा होगा पर मदद नहीं कर पाए। गुरुवार को भी आसपास का माहौल गमगीन था।