scriptJabalpur high profile hotel Delight Palladium purse stolen | जबलपुर के हाई प्रोफाइल होटल डिलाइट पैलेडियम से सेना के कैप्टन का पर्स चोरी | Patrika News

जबलपुर के हाई प्रोफाइल होटल डिलाइट पैलेडियम से सेना के कैप्टन का पर्स चोरी

locationजबलपुरPublished: Oct 18, 2023 02:29:12 pm

Submitted by:

Lalit kostha

जबलपुर के हाई प्रोफाइल होटल डिलाइट पैलेडियम से सेना के कैप्टन का पर्स चोरी

hotel Delite Palladium
hotel Delite Palladium

जबलपुर. सेना में पदस्थ महिला कैप्टन का होटल डिलाइट पैलेडियम से पर्स चोरी हो गया। होटल के सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, तो वहां का कर्मचारी ही चोर निकला। कैप्टन और उनके साथियों ने होटल स्टाफ की मदद से आरोपी को पकड़ा और सोमवार को थाने ले गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया। उससे पर्स बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.