जबलपुरPublished: Nov 19, 2022 12:39:03 pm
Lalit kostha
जबलपुर की जेल में सेटिंग का खेल, बड़े क्रिमिनल्स को वीआईपी ट्रीटमेंट
जबलपुर. आयुष्मान योजना के तहत शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले सेंट्रल इंडिया किडनी अस्पताल की संचालक डॉ. दुहिता पाठक, उसके पति डॉ. अश्वनी पाठक और दुराचार के मामले में जेल गए टीआई संदीप अयाची को वीआइपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इसका खुलासा शुक्रवार को हुआ, जब मुलाकात का समय समाप्त होने के बाद भी डॉ. अश्वनी पाठक और टीआई अयाची की मुलाकात जारी रही।