scriptJabalpur Janshatabdi, Intercity, Narmada Express, Shridham Express included Many trains cancelled see latest updates | जबलपुर जनशताब्दी, इंटरसिटी, नर्मदा एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त, देखें ताजा अपडेट | Patrika News

जबलपुर जनशताब्दी, इंटरसिटी, नर्मदा एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें निरस्त, देखें ताजा अपडेट

locationजबलपुरPublished: Oct 08, 2023 10:37:31 pm

Submitted by:

Shailendra Sharma

भोपाल-इटारसी रेल खंड के बुदनी-बरखेड़ा सेक्शन में प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग के चलते कई ट्रेनें निरस्त की गईं।

train_1.jpg

जबलपुर. अगर आप आने वाले कुछ दिनों में ट्रेन का सफर करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल रेलवे ने भोपाल-इटारसी रेल खंड से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुदनी-बरखेड़ा (घाट सेक्शन) के बीच तीसरी लाइन चालू करने के लिए में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। जिसके कारण इस खंड पर चल रहीं कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इनमें जबलपुर जनशताब्दी, जबलपुर-भोपाल इंटरसिटी, नर्मदा एक्सप्रेस, श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.