नर्मदा नदी के सरस्वती घाट में बनेगा पुल
जबलपुरPublished: Oct 16, 2022 10:42:38 pm
पांच साल में नर्मदा पर चौथे पुल का होने जा रहा निर्माण
नर्मदा का जलस्तर कम होते ही सरस्वती घाट में बनने लगेगा पुल, जुड़ेंगे 15 गांव
रोकना होगा 300 मीटर के दायरे में निर्माण


narmada
प्रभाकर मिश्रा@जबलपुर। नर्मदा से तीन सौ मीटर के दायरे में अवैध निर्माण बड़ी समस्या बनते जा रहा है। पूर्व के अवैध निर्माण हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद आज तक नहीं हटाए गए। तट के आसपास सडक़ या पुल का निर्माण होने पर और तेजी से निर्माण शुरू हो जाता है। ग्वारीघाट क्षेत्र में दो साल के दौरान ऐसे कई निर्माण हुए हैं। तिलवाराघाट में प्रतिबंधित सीमा के अंदर निर्माण किया जा रहा है।