जबलपुर

Indian Railway में यात्रा करने से पहले कृपया ध्यान दें, बदले रूट से चलेगी चित्रकूट एक्सप्रेस, ये ट्रेनेंं कोहरे के कारण है लेट

दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आने वाली ट्रेनों से करना है सफ़र, तो Online Ticket Booking से पहलेजाने क्या है आज का रेलवे टाइम टेबल

जबलपुरNov 30, 2017 / 10:51 am

deepankar roy

jabalpur Jn IRCTC Indian Railway Time Table and Train Running Status

जबलपुर। उत्तर भारत में पड़ रहे घने कोहरे ने भारतीय रेल की ट्रेनों की चाल बिगाड़ दी है। एनसीआर से आने वाली ज्यादातर ट्रेनें विलंब से चल रही है। इसका असर जबलपुर तक आने-जाने और यहां से होकर गुजरने वाली टे्रनों पर भी पड़ा है। करीब 12 से अधिक ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कई घंटे की देरी से चल रही है। वहीं, वास्को-डी-गामा ट्रेन हादसे के बाद मानिकपुर रेलवे स्टेशन पास क्षतिग्रस्त हुए ट्रैक से ट्रेनों का संचालन अभी भी सामान्य नहीं हो पाया है। परिवर्तित मार्ग से चल रही लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस को बदले ट्रैक से चलाने का समय और बढ़ा दिया गया है। ये ट्रेन अब 3 दिसंबर तक मानिकपुर होकर नहीं जाएगी।
कई टे्रनें शॉर्ट टर्मिनेट
मानिकपुर स्टेशन पर ट्रेन हादसे के बाद से अभी तक प्लेटफार्म 1 एवं 2 पर यातायात संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे कई गाडिय़ों को मानिकपुर स्टेशन के पहले डिटेन किया जा रहा है। सीपीआरओ गुंजन गुप्ता ने बताया कि 15205 लखनऊ-जबलपुर चित्रकूट एक्सप्रेस २९ से ३ दिसम्बर तक मानिकपुर की जगह बदले रूट चित्रकूट धाम-ओहन-बांसापहाड़-मझगवां-सतना होते हुए आएगी। इस टे्रन को बहिलपुरवा व बांसापहाड़ स्टेशन पर दो-दो मिनट के लिए रोका जाएगा। इसी तरह 51763 पैसेंजर, ५१७६४ मानिकपुर-सतना पैसेंजर, 51765 सतना-मानिकपुर पैसेंजर व 51766 मानिकपुर-सतना पैसेंजर २९ से ३ दिसम्बर तक मानिकपुर की जगह मारकुंडी स्टेशन तक जाएंगी व वहीं से वापस लौटेंगी।
कोहरे ने धीमी कर दी रफ्तार
ठंड बढऩे के साथ ही टै्रक पर छाए कोहरे ने टे्रनों की रफ्तार थाम दी है। टे्रनों को धीमी रफ्तार से चलाया जा रहा है। बुधवार को जबलपुर आने वाली व यहां से गुजरने वाली एक दर्जन से ज्यादा टे्रनें घंटों लेट चलीं। इससे यात्रियों को भारी परेशान होना पड़ा। 22104 अप फैजाबाद-एलटीटी एक्सप्रेस 7.05 घंटे लेट आई। इसी तरह 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 4.45 घंटे, 12191 डाउन निजामुद्दीन-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 2.40 घंटे, 12296 अप दानापुर-बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस 3.15 घंटे, 22132 अप मंडुआडीह-पुणे ज्ञानगंगा एक्सप्रेस 3.50 घंटे, 13201 अप राजेन्द्र नगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 2.40 घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल 3.35 घंटे, 51672 अप सतना-इटारसी पैसेंजर 4 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 1.30 घंटे, 11448 अप हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस 1.10 घंटे, 41189 डाउन इटारसी-इलाहाबाद पैसेंजर 1.15 घंटे देर से आई।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.