नगरीय निकाय चुनाव में उम्मीदवारों का भाग्य बुधवार को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन में कैद हो जाएगा। पहले चरण में 5 नगरीय निकायों के लिए चुनावी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। निर्वाचन आयोग ने जो आंकड़े जारी किए हैं उसमें पार्षद पद के लिए औसतन एक पद पर 24 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं। पहले चरण में नगर निगम, नगर पालिका व नगर परिषद के 142 पदों पर 568 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जबलपुर नगर निगम सहित नगर पालिकाओं का कार्यकाल दो वर्ष पहले समाप्त हो चुका है। यहां पर अभी प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों में कमान है। नगरीय निकाय में सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस-भाजपा के अलावा अन्य दल व निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं।
रानी अवंती बाई वार्ड में सर्वाधिक मतदाता नगर निगम चुनाव में 79 वार्डों में सर्वाधिक मतदाता रानी अवंती बाई वार्ड में हैं। यहां पर 20 हजार से ज्यादा मतदाता हैं। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल, महाराणा प्रताप, लाला लाजपतराय और ग्वारीघाट वार्ड में ज्यादा मतदाता हैं। वहीं सबसे कम करीब 8 हजार 600 मतदाता पंडित भवानी प्रसाद तिवारी वार्ड में हैं।...............................................................
नगर निगम की िस्थति पांच सर्वाधिक मतदाता वाले वार्ड वार्ड--वार्ड का नाम--मतदाता67 रानी अवंती बाई 20058 05 सरदार वल्लभ भाई पटेल 1946816 महाराणा प्रताप 17660 70 लाला लाजपत राय 1705408 ग्वारीघाट 16822
.............................................. पांच सबसे कम मतदाता वाले वार्ड वार्ड--वार्ड का नाम--मतदाता34 पं. भवानी प्रसाद तिवारी 8598 38 पं. मोतीलाल नेहरू 868171 वीर दुर्गादास राठौर 9044 29 डॉ राममनोहर लोहिया 918830 पंडित दीनदयाल उपाध्याय 9430
................................................................ जिले की िस्थति नगरीय निकाय---वार्ड--- प्रत्याशी---मतदान केंद्र --मतदाता नगर निगम जबलपुर 79 375 1187 975440 नगर पालिका परिषद सिहोरा 18 80 42 33880 नगर पालिका परिषद पनागर 15 40 32 21923
नगर परिषद बरेला 15 47 17 11167नगर परिषद भेड़ाघाट 15 37 15 4187