नगरीय निकाय चुनाव के लिए कार्यक्रम जारी दो चरणों में होगा मतदान
पहले चरण में निगम जबलपुर सहित 5 निकायों में 6 जुलाई को होगा मतदान

यह है स्थिति
- नगर निगम सहित नौ निकायों में होगा चुनाव।
- महापौर, पार्षद, अध्यक्ष आदि का निर्वाचन।
- लगभग 11 लाख मतदाता हैं सभी निकायों में।
- करीब 1364 मतदान केंद्र बनेंगे सभी जगह।
मतदान कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाने लगा है। शुरू में मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में हुआ। उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशों तथा मतदान दल का गठन, मतदान केंद्रों पर की जाने वाली तैयारियों, मतदान से सम्बंधित प्रपत्रों को भरने एवं मतपेटी के संचालन से लेकर मतों की गणना की प्रक्रिया के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स को राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर गजेश खरे, प्रमोद श्रीवास्तव एवं शैलेंद्र श्रीवास्तव ने पंचायत चुनाव की बारीकियां बताईं। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण उप संचालक कृषि डॉ. एसके निगम प्रशिक्षण के दौरान मौजूद थे। विकासखंडवार नियुक्त मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद अपने विकासखंड के मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देंगे।