scriptडेढ़ साल बाद दौड़ी जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों के चेहरे पर छलकी खुशी | jabalpur-nainpur passenger train | Patrika News
जबलपुर

डेढ़ साल बाद दौड़ी जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों के चेहरे पर छलकी खुशी

– मुख्य रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में ट्रेन को दिखाई गई हरी झंडी
 

जबलपुरDec 05, 2021 / 08:52 pm

reetesh pyasi

photo_2021-12-05_10-19-19.jpg

फूलमाला-गुब्बारों से सजे रैक के साथ दोबारा सफर शुरू

जबलपुर। जबलपुर-नैनपुर रेलमार्ग पर लगभग डेढ़ साल से बंद पैसेंजर ट्रेन सेवा रविवार को फिर बहाल हो गई। रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फूल-गुब्बारे से सजी-धजी पैसेंजर टे्रन के रैक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1-ए पर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। इसमें सांसद राकेश सिंह, पश्चिम मध्य रेल महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता, डीआरएम संजय विश्वास उपस्थित थे। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते ही यात्रियों के चेहरे पर खुशी छलक उठी। इसके साथ ही मुख्य स्टेशन पर नए प्लेटफॉर्म 1-ए से ट्रेन का संचालन भी शुरू हो गया है। इसे नैनपुर-गोंदिया मार्ग की मेमू और पैसेंजर ट्रेन के संचालन के लिए बनाया गया है।
प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी ट्रेन
जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा लगाएगी। पैसेंजर ट्रेन 51703 जबलपुर से शाम 6.55 बजे रवाना होकर रात 11 बजे नैनपुर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 51704 नैनपुर से सुबह 6 बजे रवाना होकर सुबह 10.05 बजे जबलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में जबलपुर-नैनपुर के सफर पर प्रति यात्री 60 रुपए किराया होगा।
नैनपुर-चिरईडोंगरी ट्रेन भी शुरू
रेल राज्यमंत्री ने रविवार को नैनपुर-चिरईडोंगरी पैसेंजर ट्रेन को भी दोबारा शुरू करने की हरी झंडी दी। यह टे्रन 51709 नैनपुर से सुबह 4.15 बजे रवाना होकर सुबह 4.50 बजे चिरईडोंगरी पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 51710 सुबह 5.45 बजे रवाना होकर सुबह 5.10 पर नैनपुर स्टेशन पहुंचेगी।
9 डिब्बे का रैक, 16 स्टॉपेज
जबलपुर-नैनपुर के बीच 9 डिब्बों की पैसेंजर ट्रेन चलेगी। इसमें 2 एसएलआर और 7 सामान्य श्रेणी के कोच हैं। जबलपुर-नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन के 16 ठहराव हैं। यह ट्रेन मदनमहल, गढ़ा, ग्वारीघाट, जमतरा परसवाड़ा, चारघाट पिपरिया, बरगी, सुकरी मंगेला, कालादेही, देवरी, शिकारा, बिनेकी, घंसौर, निधानी, पुतर्रा, पिंडरई और जैवनारा स्टेशन पर रुकेगी।

Home / Jabalpur / डेढ़ साल बाद दौड़ी जबलपुर-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन, यात्रियों के चेहरे पर छलकी खुशी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो