scriptयहां घरों में बनती है कच्ची शराब, मिलाते हैं नौसादर | jabalpur news-raw liquor was being made in the homes | Patrika News

यहां घरों में बनती है कच्ची शराब, मिलाते हैं नौसादर

locationजबलपुरPublished: Mar 30, 2019 10:42:22 pm

Submitted by:

santosh singh

बेलबाग पुलिस ने खटीक मोहल्ले में तीन घरों में दबिश देकर पांच हजार लीटर शराब बनाने का लहन, 19 लीटर कच्ची शराब, 10 ड्रम, सात सिलेंडर, पांच गैस चूल्हे,तीन मोटर पम्प किया जब्त, दो गिरफ्तार, चार फरार

खटीक मोहल्ले में तीन घरों में दबिश

खटीक मोहल्ले में तीन घरों में दबिश

जबलपुर. बेलबाग पुलिस ने शनिवार को खटीक मोहल्ला में तीन घरों पर दबिश दी। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि चार लोग फरार हो गए। तीनों घरों से पांच हजार लीटर शराब बनाने का लाहन, 19 लीटर कच्ची शराब, 10 ड्रम, सात सिलेंडर, पांच गैस चूल्हे, तीन मोटर पम्प और बड़ी मात्रा में नौसादर जब्त किया गया। एक घर से चार कार्टून पटाखा भी जब्त किया गया। आरोपी के पास इसका लाइसेंस नहीं था।

सुबह चार बजे दबिश दी
टीआइ समरजीत सिंह परिहार ने बताया मुखबिर की सूचना पर शनिवार सुबह चार बजे खटीक मोहल्ला निवासी अंकित सोनकर के घर पर दबिश दी गई। अंकित को गिरफ्तार कर छत पर रखे सात ड्रम महुआ लाहन, तीन किलो नौसादर पाउडर, दो गैस चूल्हे, दो सिलेंडर जब्त किए। वहीं चार कार्टून में पटाखे और आठ लीटर कच्ची शराब जब्त की गई। इसी तरह ताराचंद सोनकर के घर से पानी की टंकी, एक ड्रम, मोटर पम्प, एक सिलेंडर, चूल्हा, पांच लीटर कच्ची शराब, दो किलो नौसादर, दो हजार लीटर लाहन जब्त किया गया।
सीढ़ी के नीचे अंडरग्राउंड टंकी
पुलिस ने राहुल सोनकर के घर पर दबिश दी तो वह पीछे के दरवाजे से भाग गया। उसने बाथरूम और सीढ़ी के नीचे अंडरग्राउंड टंकी में लाहन छिपाकर रखा था। उसके घर से 6 किलो नौसादर पाउडर, छह लीटर कच्ची शराब, चार चूल्हा, सिलेंडर, तीन बड़े भगौने आदि बरामद हुआ। पुलिस ने लाहन नष्ट कराते हुए तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट, आवश्यक वस्तु अधिनियम धारा 285 का प्रकरण दर्ज किया है। फरार आरोपियों के नाम राहुल, ताराचंद, संदीप और शम्भू सोनकर बताए गए हैं।
अंग्रेजी शराब के साथ जिला बदर का आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर पुलिस ने शनिवार को कैलाशपुरी निवासी दीपेश तिवारी को 20 पाव अंग्रेजी शराब के साथ दबोचा। पुलिस के अनुसार दीपेश के खिलाफ पांच जनवरी को जिला दंडाधिकारी ने छह महीने के लिए जिलाबदर किया था। 13 जनवरी को उसे आदेश की तामीली कराई गई थी। पुलिस ने उसके खिलाफ 34 आबकारी एक्ट, 188, 14 मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।
उधर, अवैध शराब बिक्री के विरोध में एनएसयूआइ का प्रदर्शन
हनुमानताल थाना क्षेत्र में अवैध तरीके से बिक रही शराब, गांजा, स्मैक को लेकर शनिवार को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने वालों में विजय रजक, सौरभ गौतम, कौशल यादव, शुभम, करन, सचिन, कार्तिक, रवि, सौरभ ने कहा कि गली-मोहल्ले में होटल और पान-ठेलों पर भी लोग धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो