जबलपुरPublished: Nov 22, 2022 11:18:08 am
Lalit kostha
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में जबलपुर आगे, भोपाल इंदौर पिछड़े
जबलपुर। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में जबलपुर ने फिर बाजी मारी है। उसने लगातार दूसरे माह ए रेटिंग के साथ ओवरऑल रैकिंग में प्रदेशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिला नौ माह से सीएम हेल्पलाइन के निराकरण में प्रदेश के टॉप तीन जिलों में शामिल है। लगातार 5 माह से प्रथम समूह के अव्वल दो जिलों में स्थान बनाए हुए है।