script

जबलपुर पुलिस ने पकड़ा आईपीएल का क्रिकेट सट्टा

locationजबलपुरPublished: Apr 05, 2019 05:42:30 pm

Submitted by:

santosh singh

आई.पी.एल. क्रिकेट का हाईटेक सट्टा पकडा गया, 3 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से 32 मोबाईल, 2 लैपटाप, 1 एलईडी टीवी, तथा इलेक्ट्रानिक डिवाईस जप्त

 जबलपुर में पकड़ा गया क्रिकेट का हाईटेक सट्टा

जबलपुर में पकड़ा गया क्रिकेट का हाईटेक सट्टा

जबलपुर। लॉर्डगंज पुलिस ने शहर के यादव कॉलोनी में पिछले 8 वर्षों से किराए के मकान में चल रहे हाईटेक क्रिकेट सट्टा पकड़ा है । यह सट्टा आईजी की सूचना पर पकड़ा गया । शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक निमिष अग्रवाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों के पास से लगभग साढे चार करोड़ रुपए के लेनदेन और प्रॉपर्टी बनाए जाने के साक्ष्य मिले हैं । टीम ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से 32 मोबाइल दो लैपटॉप, एक एलइडी टीवी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जप्त किया।

news fact-

-आई.पी.एल. क्रिकेट का हाईटेक सट्टा पकडा गया, 3 आरोपी गिरफ्तार

-कब्जे से 32 मोबाईल, 2 लैपटाप, 1 एलईडी टीव्ही, तथा इलेक्ट्रानिक डिवाईस जप्त

-थाना लार्डगंज, अपराध क्रमांक 189/19 धारा 4(क) सट्टा एक्ट, 420,467,468,471,109,34 भादवि

गिरफ्तार आरोपी-

1-हनी उर्फ गीत जैन पिता अशोक जैन उम्र 31 वर्ष निवासी तिलक भूमि तलैया,

2-नितिन उर्फ निक्की केसरवानी, पिता ब्रदी प्रसाद उम्र 32 वर्ष निवासी गुलौआ चौक गढा,

3- राजा गुप्ता पिता रवि गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी आगा चौक के पास रानीताल

जप्त सामग्री-

1 एलईडी टीवी, 1 प्रिंटर, सैटअप बाक्स, लैंड लाईन फोन, हैड फेन, कैल्कुलेटर, रिकार्डिंग डिवाईस, 2 लैपटाप, 1 चैनल बाक्स, 1 डोंगल, 1 पैन डा्रईव, 3 कॉपी, हिसाब की डायरी, 32 मोबाईल, 3 मोबाईल चार्जर, नगदी 4100 रूपये।

आई जी को मिली थी सूचना-

समय समय पर समाचार पत्रों मेंं खेले जा रहे आईपीएल क्रिकेट के मैच में काफी बडे पैमाने पर सट्टा खिलाये जाने की खबर प्रकाशित हो रही थी, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर विवेक शर्मा (भा.पु.से) को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि लेबर चौक यादव कालोनी स्थित प्रशांत अग्रवाल के मकान में किराये से कमरा लेकर 3-4 व्यक्ति आईपीएल मैच का सट्टा लिख रहे है।

पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन, जबलपुर विवेक शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा पुलिस अधीक्षक जबलपुर निमिष अग्रवाल (भा.पु.से.) को कार्यवाही के सम्बंध में निर्देशित किया गया।पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा तत्काल थाना प्रभारी लार्डगंज एस.एम. उपाध्याय, के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।

टीआई ने दी मौके पर दबिश-

थाना प्रभारी लार्डगंज एस.एम. उपाध्याय द्वारा मुखबिर के बताये हुये स्थान प्रशांत अग्रवाल के मकान की प्रथम मंजिल के कमरे में दबिश दी गयी, कमरे के अंदर 3 व्यक्ति 1-हनी उर्फ गीत जैन उम्र 31 वर्ष निवासी तिलक भूमि तलैया, 2-नितिन उर्फ निक्की केसरवानी, उम्र 32 वर्ष निवासी गुलौआ चौक गढा, 3- राजा गुप्ता उम्र 35 वर्ष निवासी आगा चौक के पास रानीताल के एलईडी टीव्ही देखकर मोबाईलों पर बात करते हुये अलग-अलग सट्टा लिखते हुये मिले, हिसाब किताब के लिये लैपटाप का उपयोग किया जा रहा था, सट्टा लिखने के लिये एक चैनल बाक्स में 15 मोबाईल एक लाईन से अटैच थे। आरोपियो के कब्जे से 1 एलईडी टीव्ही, 1 प्रिंटर, सैटअप बाक्स, लैंड लाईन फोन, हैड फोन, कैल्कुलेटर, रिकार्डिंग डिवाईस, 2 लैपटाप, 1 चैनल बाक्स, 1 डोंगल, 1 पैन डा्रईव, 3 कॉपी, हिसाब-किताब की डायरी, 32 मोबाईल, 3 मोबाईल चार्जर, नगदी 4100 रूपये, तथा लगभग 1 लाख 72 हजार रूपये कीमती उपरोक्त इलेक्ट्रोनिक उपकरण जप्त किया गया, चैक करने पर डायरी मे करोडों का हिसाब लिखा होना पाया गया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 4(क) सट्टा एक्ट एवं धारा 420,467,468,471,109,34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पकडे गये आरोपियो से सघन पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका-

आरोपियो को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी लार्डगंज एस एम उपाध्याय, स.उनि. कपूर सिंह, विशाल सिंह, जगन्नाथ यादव, प्रधान आरक्षक रफी अहमद, आरक्षक अमित पटेल, थाना लार्डगंज के उप निरीक्षक उमेश गोहल्हानी, पीएसआई विनय बुंदेला, सउनि स्वर्ण शिला, प्रधान आरक्षक गोविंद आरक्षक अमित सिह, जगदीश गर्ग, सुजीत त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही ।