script

lock down में जबलपुर पुलिस की अनूठी पहल, अभिनय के साथ सुना रहे गाना

locationजबलपुरPublished: Apr 02, 2020 11:23:10 pm

Submitted by:

santosh singh

-शहर में छह स्थानों पर विजुअल दिखाकर माइक से भी कर रहे लोगों को जागरुक

korona1.jpg

polish drama

जबलपुर। लॉक डाउन में लोग घर के अंदर रहें, पुलिस इसके लिए अलग-अलग तरकीब आजमा रही है। दौर सोशल पुलिसिंग का है, तो तरीका भी कुछ अनूठा निकाल रहे। अधिक से अधिक लोग लॉक डाउन का पालन करें और कोराना जैसी महामारी को हराने की जंग में भागीदार बने, इसके लिए घरों में कैद शहरवासियों को हौसला भी देने का तरीका भी जुदा खोजा जा रहा है। कहीं पुलिस वाले गीतकार बन रहे हैं तो कहीं नुक्कड़ नाटक में अपनी अदाकारी और पेटिंग से संदेश दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी भी पीछे नहीं हैं, वे सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो, फोटो, कार्टून वाले संदेश पोस्ट कर लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया

ओमती पुलिस द्वारा जहां मंगलवार को संगीत के माध्यम से लोगों को लॉक डाउन का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। वहीं बुधवार को अधारताल में कलाकार सुरेंद्र द्वारा मिल्क स्किम चैकिंग प्वाइंट पर पुलिस वालों के साथ मिलकर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। मै समाज का दुश्मन हूं थीम पर आरक्षक सुरेंद्र अवस्थी ने लोगों को बताया कि कैसे लॉक डाउन तोडऩा मतलब कोरोना चेन को बढ़ाना है। इस नुक्कड़ नाटक में उनका साथ दिया आरक्षक रवि कुमार तिवारी, रिजवान, लक्ष्मीनारायण, अनन्तराम, प्रदीप व सुनील ने। इस दौरान देशभक्ति भरे गीतों के माध्यम से भी लोगों के साथ एक-दूजे का हौसला बढ़ाते रहे।