7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत बनकर आई डॉक्टर की कार, 6 लोगों को रौंदा, 2 ने तोड़ा दम

Jabalpur road accident : शुक्रवार की रात एक डॉक्टर की कार ने कई लोगों को टक्कर मारी, जिसके चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Jabalpur road accident

Jabalpur road accident

Jabalpur Road Accident : जबलपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां जान बचाने वाले डॉक्टर ने 2 लोगों की जान ले ली। दरअसल शुक्रवार की रात एक डॉक्टर की कार ने कई लोगों को टक्कर मारी, जिसके चलते दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढें -Cold Wave Alert: अभी राहत, तीन दिन बाद सताएगी बर्फीली हवा, पड़ेगी कड़ाके की ठंड

बता दें कि ये पूरा मामला जबलपुर(Jabalpur Road Accident) के विजयनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, शुक्रवार की रात एक होम्योपैथी डॉक्टर संजय पटेल कार से कहीं जा रहे थे। इसी दौरान एसबीआई चौराहे के पास कार अनियंत्रित होकर अपने आगे चल रहे दूसरे वाहन से टकरा गई। कार ने 6 राहगीरों को टक्कर मारी। इस हादसे में रविशंकर दुबे, आनंद सिंह, दीपा शुक्ला, मुन्नी बाई, वैशाली नामदेव और मोहित शर्मा कार की चपेट में आकर घायल हो गए। तेज टक्कर लगाने से कई-कई फीट दूर जाकर गिरे। गंभीर रूप से घायल मुन्नी बाई और रवि शंकर की अस्पताल में मौत हो गई।

ये भी पढें -बड़ी खबर : भोपाल से बाहर आने-जाने वाली 50 प्रतिशत बसें बंद, बढ़ी यात्रियों की परेशानी

घटना के बाद एसबीआई चौक पर भगदड़ मच गई। लोगों ने तत्काल नजदीकी पुलिस स्टेशन में मामले की जानकारी दी। सुचना मिलते ही विजयनगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने आरोपी डॉक्टर की कार जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।