वाहन को बना दिया चलता-फिरता होटल, रीड ऑन रेंट पर उपलब्ध करा रहे किताबें
जबलपुरPublished: Jun 30, 2022 12:12:43 pm
शहर के युवाओं के चार स्टार्टअप राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बना रहे पहचान


startup mp मप्र की स्टॉर्टअप पॉलिसी
प्रभाकर मिश्रा@जबलपुर. युवाओं ने पढ़ने में रुचि रुखने वालों को घर बैठे किराए पर पुस्तकें उपलब्ध कराने की भी पहल की गई है। नगर के युवाओं के इन स्टार्टअप को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल रही है। शहर के युवाओं की टीम ने पर्यटकों के लिए वाहन को चलते-फिरते वातानुकूलित होटल में तब्दील कर दिया है। ऑर्गेनिक खेती के लिए जमीन में कार्बन बेस बढ़ाने के लिए हवन राख, पीपल-बरगद की जड़ों की मिट्टी व फंगस से नैनो स्वॉइल हेल्थ कंडीशनर बनाकर 12 राज्यों में पांच हजार से ज्यादा किसानों को जोड़ा है। मोबाइल पम्प कंट्रोलर की मदद से घर से ही खेतों की सिंचाई को नियंत्रित करने के लिए ऑटोमेटिक स्टार्टर बनाया है।