scriptजबलपुर के लोगों को बहुत जल्द मिलने वाली हैं ये ट्रेनें | Jabalpur to get two special trains soon | Patrika News

जबलपुर के लोगों को बहुत जल्द मिलने वाली हैं ये ट्रेनें

locationजबलपुरPublished: Sep 26, 2021 11:55:02 am

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-रेल संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव दिखाएंगे हरी झंडी

स्पेशल ट्रेन की सुविधा जल्द

स्पेशल ट्रेन की सुविधा जल्द

जबलपुर. पश्चिम-मध्य रेलवे, जबलपुर के निवासियों को बहुत जल्द दो नई एक्सप्रेस ट्रनों की सौगात देने जा रहा है। सारी तैयारी हो चुकी है। दोनों ट्रेनों का नियमित समय सारिणी जल्द जारी कर दी जाएगी। रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव इन दोनों एक्सप्रेस ट्रनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे।
पश्चिम-मध्य रेलवे प्रशासन के मुताबिक जबलपुर स्टेशन से दो साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन सुविधा जल्द मिलन जा रही है। इनमें से एक है आसनसोल-अहमदाबाद जबकि दूसरी ट्रेन है जसडीह-पुणे। ये दोनों ही ट्रेनं जबलपुर जंक्शन से हो कर गुजरेगी। इससे जबलपुर के रेल यात्रियों को अहमदमाबाद, पुणे, आसनसोल और जसडीह आने-जाने में सुविधा मिलेगी।
ये भी पढें- कटनीवासियों को रेलवे की ये सौगात बहुत जल्द

जसडीह -पुणे स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग

गाड़ी संख्या 01428 जसडीह से पुणे स्पेशल ट्रेन जसडीह स्टेशन से दोपहर 13:15 बजे रवाना होकर 23:32 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी। अगले दिन 02:22 बजे सतना , 03:42 बजे कटनी , 04:47 बजे जबलपुर , 08:07 बजे इटारसी , 15:50 बजे मनमाड और 23:00 बजे पुणे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन मं 22 बोगियां होंगी, जिसमें से एक एसी द्वितीय, 4 एसी थर्ड, 11 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 2 एलएसआरडी रहेगी।
आसनसोल-अहमदाबाद की टाइमिंग
इसके अलावा गाड़ी सांख्य 09436 आसनसोल से अहमदाबाद 26 सितंबर रविवार की शाम 4.00 बजे माधोपुर स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन 02:18 बजे प्रयागराज छिवकी, 07:55 बजे खजुराहो , 11:30 बजे ललितपुर , 15:38 बजे हबीबगंज , 17:20 बजे इटारसी , 21:45 बजे भुसावल और तीसरे दिन सुबह 09:00 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी। इसमें 20 बोगियां होंगी जिसमें से एक एसी सेकेंड, 4 एसी थर्ड, 10 स्लीपर, 3 सामान, 1 एलएसआरडी व एक जनरेटर कार होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो