scriptrewa- singrauli train: जबलपुर से रीवा-सिंगरौली की ट्रेनें अब यहां से चलेंगी, मिलेंगे करंट टिकट | jabalpur to rewa singrauli train departure from new station in 2021 | Patrika News
जबलपुर

rewa- singrauli train: जबलपुर से रीवा-सिंगरौली की ट्रेनें अब यहां से चलेंगी, मिलेंगे करंट टिकट

जबलपुर से रीवा-सिंगरौली की ट्रेनें अब यहां से चलेंगी, मिलेंगे करंट टिकट

जबलपुरOct 10, 2020 / 11:10 am

Lalit kostha

somnath jabalpur express

somnath jabalpur express

जबलपुर। मदनमहल-रीवा-मदन महल और मदनमहल-सिंगरौली-मदन महल इंटरसिटी आठ फरवरी 2021 से मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना होंगी। दोनों ट्रेनें मुख्य रेलवे स्टेशन पर ही टर्मिनेट भी होंगी। यह जानकारी पश्चिम मध्य रेलवे ने शुक्रवार को दी। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 02289 मदन महल रीवा इंटरसिटी शाम पांच बजकर पांच मिनट पर मुख्य रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। वहीं गाड़ी संख्या 02290 रीवा मदन महल इंटरसरिटी सुबह दस बजकर पांच मिनट पर मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी और यहीं टर्मिनेट होगी। वहीं गाड़ी संख्या 01651 मदन महल सिंगरौली इंटरसिटी दोपहर साढ़े तीन बजे मुख्य रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। वहीं गाड़ी संख्या 01652 सिंगरौली मदन महल इंटरसिटी रात 12.10 बजे मुख्य रेलवे स्टेशन पहुंचेगी और यहीं टर्मिनेट होगी।

मदनमहल से रीवा और सिंगरौली जाने वाली दो ट्रेनेंं फरवरी में मुख्य रेलवे स्टेशन से होंगी रवाना

मिलेंगे करंट टिकट
मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक छह मालगोदाम साईड में स्थित बुकिंग काउंटर से अब यात्रियों को रेलवे की आरक्षित करंट टिकट मिल सकेंगें। यह सुविधा शनिवार से शुरू की जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर छह से प्रवेश करने वाले यात्रियों को करंट टिकिट के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर जाना पडता था लेकिन अब सुबह छह बजे से रात्रि 12 बजे तक टिकट ली जा सकती है।

मशीन से टिकट की जाएगी जांच और यात्रियों की स्क्रीनिंग
मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने और जाने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग अब कम्प्यूटर आपरेटेड मशीन आत्मा (आटोमेटिक टिकिट एक्सेस मशीन ) से की जायेगी। प्लेटफार्म क्रमांक के प्रवेश द्वार पर इस नई सुविधा का शुभारंभ शुक्रवार को डीआरएम संजय विश्वास ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन, मनोज कुमार गुप्ता, देवेश सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। अत्याधुनिक तकनीकी की मशीन टिकिट के बार कोडिंग की जांच करके उसे प्रवेश करने देती है। यात्री के मास्क न पहनने पर कम्प्यूटर द्वारा यात्री को मास्क पहनने की समझाइश के साथ ही हाथ सेनेटाइज करने की भी जानकारी दी जाएगी।

Home / Jabalpur / rewa- singrauli train: जबलपुर से रीवा-सिंगरौली की ट्रेनें अब यहां से चलेंगी, मिलेंगे करंट टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो