scriptवाहन किराए के और चालक सरकारी… | jabalpur; Vehicle in rent or driver in government ... | Patrika News

वाहन किराए के और चालक सरकारी…

locationजबलपुरPublished: Sep 13, 2015 11:16:00 pm

मप्र शासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संघ ने की भर्राशाही बंद करने की मांग

stolen vehicle

stolen vehicles

जबलपुर। सरकारी कार्यालयों में किराए पर वाहन लगे हैं। टैक्सी एजेंसियों की सेवाएं ली जा रही है, लेकिन इन वाहनों का परिचालन सरकारी चालकों से कराया जा रहा है। कलेक्ट्रेट से लेकर संभागायुक्त कार्यालय, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, पीडब्ल्यूडी समेत उन सभी शासकीय विभागों के वाहन चालक इस बात का विरोध कर रहे हैं। उनका स्पष्ट कहना है कि सरकारी चालकों की ड्यूटी केवल शासकीय वाहन के परिचालन में होना चाहिए। मप्र शासकीय वाहन चालक, यांत्रिक कर्मचारी संघ के संभागाध्यक्ष राजेन्द्र पटेल, पंकज पटेल, सोमनाथ नामदेव ने संभागायुक्त से मांग की है कि सरकारी चालकों से टैक्सी एजेंसियों का परिचालन कराने पर तत्काल रोक लगना चाहिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो